Lucknow Cant Assembly Chunav: कैंट में सात बार जीत चुकी कांग्रेस तलाश रही वजूद, BJP लगा चुकी है हैट्रिक

इसी सीट से मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने 2017 में चुनाव लड़ा था और वह दूसरे नंबर पर रही थी. बीजेपी की वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा जोशी के लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण 2019 में यह सीट रिक्त हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2022 6:35 PM
an image

Lucknow Cant Assembly Chunav: लखनऊ कैंट विधान सभा में छावनी व शहरी क्षेत्र के हिस्से आते हैं. इस सीट पर शुरुआत में कांग्रेस का कब्जा रहा, इसके बाद 1991 से बीजेपी का ही वर्चस्व रहा. इस सीट पर ब्राह्मण प्रत्याशियों को सबसे ज्यादा जीत हासिल हुई. समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर बदल-बदल कर प्रत्याशी उतारे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.

इसी सीट से मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने 2017 में चुनाव लड़ा था और वह दूसरे नंबर पर रही थी. बीजेपी की वरिष्ठ नेता रीता बहुगुणा जोशी के लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण 2019 में यह सीट रिक्त हुई. एक बार फिर इस पर बीजेपी से सुरेश चंद्र तिवारी ने जीत दर्ज की. वह चार बार इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं. सबसे ज्यादा सात बार कांग्रेस ने यहां जीत दर्ज की है.

लखनऊ कैंट सीट का सियासी इतिहास

  • 1991 : सतीश भाटिया, बीजेपी

  • 1993 : सतीश भाटिया, बीजेपी

  • 1996 : सुरेश चंद्र तिवारी, बीजेपी

  • 2002 : सुरेश चंद्र तिवारी, बीजेपी

  • 2007 : सुरेश चंद्र तिवारी, बीजेपी

  • 2012: रीता बहुगुणा जोशी, कांग्रेस

  • 2017: रीता बहुगुणा जोशी, बीजेपी

  • 2019 : सुरेश चंद्र तिवारी, बीजेपी

लखनऊ कैंट सीट में मौजूदा विधायक

2017 के विधानसभा चुनाव में कैंट सीट से सुरेश चंद्र तिवारी चौथी बार जीते थे.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • ब्राह्मण- 1.50 लाख

  • मुस्लिम- 40,000

  • सिंधी/पंजाबी- 50,000

  • वैश्य- 25,000

  • अनुसूचित जाति- 25,000

लखनऊ कैंट विधानसभा में मतदाता

  • कुल 365241

  • पुरुष 195392

  • महिला 169828

  • थर्ड जेंडर 21

Exit mobile version