Loading election data...

Lucknow Madhya Assembly Chunav: लखनऊ मध्य से जीते तीन विधायक बन चुके हैं मंत्री, बीजेपी का बना गढ़?

शहरी क्षेत्र की होने के कारण इस सीट पर आमतौर पर बीजेपी का ही दबदबा रहा है. लेकिन 2012 में समाजवादी पार्टी के रविदास मेहरोत्रा ने इस सीट को जीतकर साइकिल का परचम लहरा दिया था. लेकिन अगले ही चुनाव (2017) में भाजपा के टिकट पर ब्रजेश पाठक ने इस सीट को फिर से बीजेपी के खाते में डाल दिया.

By Neeraj Tiwari | February 2, 2022 11:27 PM
an image

Lucknow Madhya Assembly Chunav: यूपी की राजधानी लखनऊ में विधानसभा की नौ सीटें हैं. इनमें से एक है लखनऊ मध्य सीट. यह सीट लखनऊ लोकसभा के अंतर्गत आती है. इस सीट पर पहला चुनाव 1951 में हुआ था. जिसमें कांग्रेस के हरीश चंद्र बाजपेयी ने जीत हासिल की थी. 1989 से यहां बीजेपी के ही प्रत्याशी जीतते आ रहे थे.

शहरी क्षेत्र की होने के कारण इस सीट पर आमतौर पर बीजेपी का ही दबदबा रहा है. लेकिन 2012 में समाजवादी पार्टी के रविदास मेहरोत्रा ने इस सीट को जीतकर साइकिल का परचम लहरा दिया था. लेकिन अगले ही चुनाव (2017) में भाजपा के टिकट पर ब्रजेश पाठक ने इस सीट को फिर से बीजेपी के खाते में डाल दिया. इस जीत के बाद योगी सरकार में उन्हें कानून मंत्री भी बनाया गया था. हालांकि इस सीट का सियासी इतिहास बहुत ही रोचक रहा है. यहां मतदान 23 फरवरी को होना है.

लखनऊ मध्य का राजनीतिक इतिहास

  • 2017 : ब्रजेश पाठक – बीजेपी

  • 2012 : रविदास मेहरोत्रा – सपा

  • 1993 : राम प्रकाश – बीजेपी

  • 1996 : सुरेश कुमार श्रीवास्तव – बीजेपी

  • 2002 : सुरेश कुमार श्रीवास्तव – बीजेपी

  • 2007 : सुरेश कुमार श्रीवास्तव – बीजेपी

लखनऊ मध्य सीट से मौजूदा विधायक

2017 में भाजपा के टिकट पर ब्रजेश पाठक ने इस सीट को फिर से बीजेपी के खाते में डाल दिया. इस जीत के बाद योगी सरकार में उन्हें कानून मंत्री भी बनाया गया था.

जातिगत मतदाता (अनुमानित)

  • मुस्लिम- 90,000

  • ब्राह्मण- 40,000

  • कायस्थ- 50,000

  • वैश्य, तेली, भुर्जी- 80,000

  • सोनकर-25,000

  • अनुसूचित जाति- 10,000

मतदाता

  • कुल मतदाता- 368411

  • पुरुष – 195058

  • महिला- 173334

  • थर्ड जेंडर- 6

Exit mobile version