12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Malihabad Assembly Chunav: दुनिया में दशहरी आम के लिए जानी जाती है मलिहाबाद विधानसभा, जानें सियासी समीकरण

इस सीट पर सबसे ज्यादा सात बार कांग्रेस का कब्जा रहा है. इसके बाद चार बार सपा ने इस सीट पर जीत हासिल की. वर्तमान में केंद्र सरकार में मंत्री कौशल किशोर की पत्नी इस सीट से विधायक हैं. कौशल किशोर भी इस सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं.

Malihabad Assembly Chunav: लखनऊ ग्रामीण क्षेत्र की मलिहबाद विधान सभा देश-विदेश में मलिहाबादी दहशहरी आम के लिए जानी जाती है. अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए सुरक्षित इस सीट पर सपा और कांग्रेस का ही कब्जा रहा है. पहली बार 2017 में बीजेपी ने मोदी लहर में इस पर कब्जा किया. इसलिए 2022 चुनाव में इस सीट पर लड़ाई कांटे की होने की संभावना है. इस सीट पर सबसे ज्यादा सात बार कांग्रेस का कब्जा रहा है. इसके बाद चार बार सपा ने इस सीट पर जीत हासिल की. वर्तमान में केंद्र सरकार में मंत्री कौशल किशोर की पत्नी इस सीट से विधायक हैं. कौशल किशोर भी इस सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं.

मलिहाबाद सुरक्षित विधानसभा का सियासी इतिहास

  • 2017-जयदेवी -बीजेपी

  • 2012- इंदल रावत -सपा

  • 2009 – सिद्धार्थ शंकर- बसपा (उपचुनाव)

  • 1993, 1996, 2007- गौरी शंकर -सपा

  • 2002- कौशल किशोर – निर्दलीय

  • 1991- अशोक कुमार- एसजेपी

  • 1989 – जगदीश चंद्र -जनता दल

  • 1985- कृष्णा रावत – कांग्रेस

  • 1984 बसंत लाल- निर्दलीय

  • 1980 बैजनाथ कुरील -कांग्रेस

  • 1977 मान सिंह आजाद- जनता पार्टी

  • 1974- कैलाशपति -कांग्रेस

  • 1969- बसंत लाल-कांग्रेस

  • 1967- बसंत लाल-कांग्रेस

  • 1962- राम पाल त्रिवेदी – कांग्रेस

लखनऊ मलिहाबाद से मौजूदा विधायक

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पत्नी राजबाला रावत, बीजेपी से वर्तमान विधायक हैं.

जातीय समीकरण

  • अनुसूचित जाति- 1,75,000

  • मुस्लिम – 55,000

  • यादव, मौर्य- 40,000

  • ब्राह्मण-10,000

  • क्षत्रिय- 20,000

  • वैश्य- 10,000

मलिहाबाद विधानसभा में मतदाता

  • कुल 356657

  • पुरुष 190794

  • महिला 165831

  • थर्ड जेंडर32

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें