Mohanlalganj Assembly Chunav: बीजेपी के लिए अबूझ पहेली है मोहनलालगंज सुरक्षित सीट, जानें चुनावी समीकरण

यह सीट अभी भी बीजेपी के लिए अबूझ पहले बनी हुई है. यहां पासी जाति के वोटर सबसे अधिक हैं. बीजेपी की लहर के बावजूद 2017 में यहां समाजवादी के अंबरीष पुष्कर ने जीत हासिल की थी. यह लोकसभा सीट रायबरेली जिले से जुड़ी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2022 11:43 PM
an image

Mohanlalganj Assembly Chunav: मोहनलालगंज सुरक्षित यूपी की राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाकों वाली विधानसभा सीट है. 1957 में यह सीट सुरक्षित श्रेणी में आई थी. पहली बार इस पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. इसके बाद इस पर जनता पार्टी, जनता दल, सपा का परचम लहराया. संतबख्श राव यहां ऐसे विधायक रहे, जिन्होंने पांच बार इस सीट पर जीत हासिल की. बीजेपी का खाता अभी तक यहां से नहीं खुला है. यह सीट अभी भी बीजेपी के लिए अबूझ पहले बनी हुई है. यहां पासी जाति के वोटर सबसे अधिक हैं. बीजेपी की लहर के बावजूद 2017 में यहां समाजवादी के अंबरीष पुष्कर ने जीत हासिल की थी. यह लोकसभा सीट रायबरेली जिले से जुड़ी हुई है.

सियासी इतिहास

  • 2017- अंबरीष पुष्कर- सपा

  • 2012-चंद्रा रावत– सपा

  • 2007-आरके चौधरी- राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी

  • 2002- आरके चौधरी- निर्दलीय

  • 1996-आरके चौधरी- बसपा

  • 1993- संतबख्श रावत- सपा

  • 1991-संतबख्श रावत- जनता पार्टी

  • 1989- संतबख्श रावत- जनता दल

  • 1985- ताराचंद सोनकर- कांग्रेस

  • 1977- संतबख्श रावत- जनता पार्टी

  • 1980- संतबख्श रावत- जनता पार्टी

  • 1967- नारायण दास- कांग्रेस

  • 1969- नारायण दास- कांग्रेस

  • 1974- नारायण दास- कांग्रेस

  • 1964- ख्यालीराम — पीएसपी

  • 1962- रामशंकर रविवासी

वर्तमान विधायक

मोहनलालगंज सुरक्षित सीट से वर्तमान विधायक सपा के अंबरीष पुष्कर हैं.

जातिवार समीकरण (अनुमानित)

  • पासी-12,000

  • यादव-39,000

  • कुर्सी-39,000

  • मुस्लिम-32,000

  • ब्राह्मण- 19,000

  • लोधी- 16,000

कुल मतदाता

  • कुल- 362291

  • पुरुष- 189131

  • महिला- 173132

  • थर्ड जेंडर- 28

Exit mobile version