Lucknow North Assembly Chunav: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की उत्तरी सीट 2012 में आस्तित्व में आई. महोना विधान सभा सीट का विभाजन करके बख्शी का तालाब और उत्तरी नई सीट बनाई गई थी. पहली बार इस विधान सभा में जीत का परचम समाजवादी पार्टी के अभिषेक मिश्र ने फहराया था. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे नीरज बोरा को हराया था. इस चुनाव में बीजेपी से लड़े आशुतोष टंडन तीसरे नंबर पर रहे थे. हालांकि कांग्रेस व बीजेपी में मात्र 16 वोटों का अंतर था. 2017 में नीरज बोरा बीजेपी के टिकट पर यहां से विधायक बनने में कामयाब रहे थे. 2022 के चुनाव इस विधान सभा से कौन जीतेगा यह कहना मुश्किल है.
-
2017 में बीजेपी से नीरज बोरा जीते
-
2012 में समाजवादी पार्टी से प्रो. अभिषेक मिश्रा जीते
-
ब्राह्मण- 80,000
-
मुस्लिम-80,000
-
वैश्य- 25,000
-
क्षत्रिय-25,000
-
यादव-40,000
-
कायस्थ-35,000
-
अनुसूचित जाति- 30,000
-
ओबीसी- 45,000
-
कुल : 457376
-
पुरुष : 245174
-
महिला : 212136
-
थर्ड जेंडर : 26