17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow Sarojani Nagar Assembly Chunav: सरोजनी नगर है VIP सीट, हर चुनाव में दलों की इज्जत रहती है दांव पर

राजा बिजली पासी किला के अवशेष भी यहीं हैं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर बनी इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस के राजा विजय कुमार त्रिपाठी ने पांच जीत का रिकार्ड बनाया था. इस सीट से शारदा प्रताप शुक्ला निर्दलीय जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.

Lucknow Sarojani Nagar Assembly Chunav: लखनऊ की नौ विधानसभा में एक सरोजनी नगर ग्रामीण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती है. यह मोहनलालगंज लोकसभा के अंतर्गत आती है. लखनऊ कैंट से सटी इस विधानसभा में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र शामिल हैं. इस सीट पर पहला चुनाव 1967 में हुआ था. देश-विदेश में ख्याति प्राप्त चिकत्सा संस्थान संजय गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, इसी विधानसभा में स्थित है. इसके अलावा चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट भी यहां है. राजा बिजली पासी किला के अवशेष भी यहीं हैं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर बनी इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस के राजा विजय कुमार त्रिपाठी ने पांच जीत का रिकार्ड बनाया था. इस सीट से शारदा प्रताप शुक्ला निर्दलीय जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.

सियासी इतिहास

  • 2017- स्वाति सिंह–भाजपा

  • 2012- शारदा प्रताप शुक्ल–सपा

  • 2007- मो.इरशाद खान- बीएसपी

  • 2002- मो. इरशाद खान–बीएसपी

  • 1993, 1996-श्याम किशोर यादव–सपा

  • 1991- विजय कुमार त्रिपाठी–कांग्रेस

  • 1989- शारदा प्रताप शुक्ला–जनता दल

  • 1985-शारदा प्रताप शुक्ला–निर्दल

  • 1980- विजय कुमार त्रिपाठी–कांग्रेस

  • 1977- छेदा सिंह चौहान–जनता पार्टी

  • 1974-विजय कुमार त्रिपाठी–कांग्रेस

  • 1969- चंद्रभानु गुप्ता–कांग्रेस

  • 1967-विजय कुमार त्रिपाठी–कांग्रेस

वर्तमान विधायक

सरोजनी नगर सीट से वर्तमान विधायक बीजेपी की स्वाति सिंह हैं. वह सरकार में मंत्री भी हैं.

जातीय स्थिति (अनुमानित)

  • ब्राह्मण- 1,10,000

  • अनुसूचित जाति- 90,000

  • क्षत्रिय-60,000

  • यादव- 50,000

  • ओबीसी- 30,000

  • मुस्लिम- 30,000

कुल मतदाता

  • कुल 557376

  • पुरुष 279811

  • महिला 257541

  • थर्ड जेंडर 24

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें