Lucknow West Assembly Chunav: जो भी लखनऊ आया वह यहां से चिकन की कढ़ाई के कपड़े जरूर ले जाता है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पश्चिम विधानसभा वही सीट है, जो चिकन की कढ़ाई के लिए जानी जाती है. इस सीट पर पहला चुनाव 1967 में हुआ था. जिसमें जनसंघ से एस. शर्मा ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर लगातार छह विधानसभा चुनावों से बीजेपी का कब्जा रहा. सिर्फ एक बार 2012 में यहां से समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की थी. लेकिन 2017 में बीजेपी ने इसे फिर से सपा से छीन लिया था. इस क्षेत्र में अल्पसंख्यक अच्छी-खासी संख्या में हैं. इसके अतिरिक्त ब्राह्मण, यादव भी यहां अच्छी संख्या में हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन यहां से लगातार तीन बार जीत हासिल करने में सफल रहे थे.
-
2017 बीजेपी से सुरेश कुमार श्रीवास्तव
-
2012 समाजवादी पार्टी से मो. रेहान
-
1996, 2002, 2007 में बीजेपी के लालजी टंडन जीत हासिल की
-
1989, 1991, 1993 में बीजेपी के राम कुमार शुक्ला जीते
-
1985 कांग्रेस से जफर अली नकवी
-
1980 कांग्रेस से कन्हैया लाल महेंद्रू
-
1977 जनता पार्टी से डीपी बोरा
-
1974 कांग्रेस से मो. शकील अहमद
-
1969 भारतीय क्रांति दल से डीपी बोरा
-
1967 भारतीय जनसंघ से एस शर्मा जीते
बीजेपी के सुरेश कुमार श्रीवास्तव यहां के विधायक थे. अप्रैल 2021 में इनका निधन हो गया था.
-
मुस्लिम- 1,50,000
-
ब्राह्मण- 50,000
-
कायस्थ- 50,000
-
पासी- 35,000
-
यादव- 25,000
-
लोधी- 15,000
-
कुल : 433668
-
पुरुष : 453451
-
महिला : 200179
-
थर्ड जेंडर : 38