UP Election: महराजगंज विधानसभा सीट पर कभी था सपा का कब्जा, 2017 में खिला कमल, जानें 2022 का सियासी समीकरण

महराजगंज (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर 2017 के चुनाव में कुल 63.94 प्रतिशत वोट पड़े. इस चुनाव में बीजेपी से जयमंगल कन्नौजिया ने बहुजन समाज पार्टी के निर्मेश मंगल को 68361 वोटों के अंतर से हराया था.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2022 4:40 PM

UP Election 2022: महराजगंज (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 63.94 प्रतिशत वोट पड़े. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से जयमंगल कन्नौजिया ने बहुजन समाज पार्टी के निर्मेश मंगल को 68361 वोटों के अंतर से हराया था. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी-गठबंधन ने जयमंगल कन्नौजिया को उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा-रालोद गठबंधन ने गीता रत्ना, बसपा ने ओमप्रकाश पासवान और कांग्रेस ने आलोक प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है.

महराजगंज विधानसभा सीट का सियासी इतिहास

  • 1996- चंद्र किशोर- भाजपा

  • 2002- चंद्र किशोर- भाजपा

  • 2007- श्रीपति- सपा

  • 2012- सुदामा- सपा

  • 2017- जयमंगल कन्नौजिया- भाजपा

 महराजगंज से मौजूदा विधायक

महराजगंज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के जयमंगल कन्नौजिया मौजूदा विधायक हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर जयमंगल कन्नौजिया पर भरोसा जताया है. महराजगंज (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर 3 मार्च को मतदान होना है, और 10 मार्च को मतगणना होगी.

महराजगंज में कुल मतदाता

  • कुल मतदाता- 412678

  • नए मतदाता- 14227

  • पुरुष मतदाता- 216719

  • महिला मतदाता- 195935

  • अन्य मतदाता- 24

महराजगंज की जनता के चुनावी मुद्दे

  • रोजगार के लिए बढ़ता पलायन

  • सिंचाई और पेयजल की समस्याएं हैं

  • गंदगी, पानी, सीवर जाम की समस्याएं हैं.

  • जर्जर सड़कों के निर्माण की कोई सुनवाई नहीं है

Next Article

Exit mobile version