UP Election 2022: पूर्व सीएम की सीट पनियरा विधानसभा पर कभी कांग्रेस का था दबदबा, 2017 से है बीजेपी कब्जा
पनियरा विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 61.16 प्रतिशत वोट पड़े. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से ज्ञानेंद्र सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के गणेश शंकर पांडे को 67491 वोटों के अंतर से हराया था.
UP Election 2022: महराजगंज जिले की पनियरा विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 61.16 प्रतिशत वोट पड़े. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से ज्ञानेंद्र सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के गणेश शंकर पांडे को 67491 वोटों के अंतर से हराया था. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ज्ञानेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा ने कृष्णभान सिंह सैंथवार, बसपा ने ओमप्रकाश चौरसिया और कांग्रेस ने शरदेंदु पांडेय को चुनावी मैदान में उतारा है.
पनियरा विधानसभा सीट का सियासी इतिहास
-
1996- फतेह बहादुर- कांग्रेस
-
2002- फतेह बहादुर- भाजपा
-
2007- देव नारायण उर्फ जी.एम. सिंह- बसपा
-
2012- देव नारायण उर्फ जी.एम. सिंह- बसपा
-
2022- ज्ञानेंद्र सिंह- भाजपा
पनियरा से मौजूदा विधायक
पनियरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी से ज्ञानेंद्र मौजूदा विधायक हैं. पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए ज्ञानेंद्र सिंह को फिर से उम्मीदवार बनाया है. पनियरा विधानसभा सीट पर 3 मार्च को मतदान होगा, और 10 मार्च को मतगणना होगी.
पूर्व सीएम वीर बहादुर सिंह ने कांग्रेस को किया मजबूत
महराजगंज जिले की पनियरा की धरती से ही यूपी के पूर्व सीएम वीर बहादुर सिंह ने जीत दर्ज की थी. वीर बहादुर सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर 1967, 1969, 1974 में जीत दर्ज कर न सिर्फ कांग्रेस की राजनीतिक विरासत को बढ़ाया बल्कि खुद भी सीएम की कुर्सी पर विराजमान हुए थे.
पनियरा विधानसभा में कुल मतदाता
-
कुल मतदाता- 4 लाख 04 हजार 086
-
पुरुष मतदाता- 2 लाख 18 हजार 39
-
महिला मतदाता 1 लाख 86 हजार 024
पनियरा की जनता के चुनावी मुद्दे
-
रोजगार के लिए बढ़ता पलायन
-
सिंचाई और पेयजल की समस्याएं हैं
-
गंदगी, पानी, सीवर जाम की समस्याएं हैं.
-
जर्जर सड़कों के निर्माण की कोई सुनवाई नहीं है