Lalitpur Assembly Chunav: महरौनी में 2017 में बीजेपी ने लहराया परचम, क्या 2022 में बसपा की होगी वापसी?

महरौनी में 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से मनोहर लाल ने बसपा के फरहाल लाल को हराया था. महरौनी विधानसभा सीट के लिए मतदान रविवार, 20 फरवरी 2022 के दिन होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2022 5:07 PM
an image

Mahrauni Assembly Seat: महरौनी (सुरक्षित) विधानसभा उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में आती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में महरौनी में कुल 51.76 मतदान हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी से मनोहर लाल ने बसपा के फरहाल लाल को 99564 वोटों के अंतर से हराया था. इस सीट पर लंबे समय से बसपा और सपा का दबदबा रहा है. महरौनी विधानसभा सीट के लिए मतदान 20 फरवरी 2022 के दिन होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी.

महरौनी विधानसभा सीट का सियासी इतिहास

  • 1996- पूरण सिंह बुंदेला- कांग्रेस

  • 2002- पूरण सिंह बुंदेला- कांग्रेस

  • 2007-पंडित राम कुमार तिवारी- बसपा

  • 2012- चुनाव में फेरनलाल अहिरवार-बसपा

  • 2017- मनोहर लाल- भाजपा

महरौनी विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 363660

  • पुरुष मतदाता- 191579

  • महिला मतदाता- 172081

Also Read: Lalitpur Assembly Chunav: ललितपुर में BJP-BSP और कांग्रेस देख रही वापसी की राह, सपा का खाता तक नहीं खुला
जातिगत समीकरण (अनुमानित)

  • इस सीट पर राजपूत मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं.

महरौनी विधानसभा के मुद्दे

  • रोजगार की कमी के चलते मेट्रो सिटी की ओर पलायन बड़ी समस्या है

  • गंदगी, पानी, सीवर जाम की समस्याएं.

  • जर्जर सड़कों के निर्माण न होने की समस्या

Exit mobile version