Manikpur Assembly Seat: मानिकपुर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में आती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के आरके सिंह पटेल ने कांग्रेस के संपत पाल को 44,464 मतों को अंतर से हराया था, लेकिन जब 2019 के लोकसभा चुनाव में आरके सिंह पटेल संसद पहुंचे, तो सीट पर उपचुनाव हुए और बीजेपी के आनंद शुक्ल ने समाजवादी पार्टी के डॉ निर्भय सिंह को 12,840 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की. इस सीट पर 1977 में पहला चुनाव हुआ था. इसमें रमेश चंद ने जीत हासिल की थी.
-
2002-, 2007- दद्दू प्रसाद- बसपा
-
2012- चन्द्रभान सिंह पटेल-बसपा
-
2017-आरके सिंह पटेल-भाजपा
-
2019 के उपचुनाव- आनंद शुक्ल- भाजपा
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर आनंद शुक्ल ने जीत दर्ज की थी
-
मानिकपुर विधानसभा में आदिवासी समुदाय के कोल बिरादरी के मतदाताओं की संख्या अधिक है.
-
यहां ब्राह्मण, यादव, पटेल, पाल और निषाद मतदाता भी विधायक चुनने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं.
Also Read: Chitrakoot Assembly Chunav: चित्रकूट में 2017 से बीजेपी का कब्जा, 2022 में किस पार्टी को मिलेगा वनवास?
-
कुल मतदाता- 276314
-
पुरुष मतदाता- 155064
-
महिला मतदाता- 121242
-
जर्जर सड़कों के निर्माण की कोई सुनवाई नहीं है
-
गंदगी, पानी, सीवर जाम की समस्याएं आम हैं.
-
रोजगार के लिए युवाओं का बढ़ता पलायन आम समस्या है