24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nighasan Assembly Chunav: दलित और मुस्लिम वर्ग का निघासन में है प्रभुत्व, क्या लग सकेगी BJP की हैट्रिक?

परिसीमन आदेश 1956 में पारित किया गया था. साल 2008 में 'संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के आदेश का परिसीमन' पारित होने के बाद इस निर्वाचन क्षेत्र को पहचान संख्या 138 सौंपी गई थी.

Nighasan Assembly Chunav: निघासन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लखीमपुर खीरी जिले का एक हिस्सा है. यहां यह जानना जरूरी है कि यह क्षेत्र खीरी की पांच विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 1957 में ‘डीपीएसीओ’ के बाद हुआ था 1956 में पारित किया गया था.

परिसीमन आदेश 1956 में पारित किया गया था. साल 2008 में ‘संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के आदेश का परिसीमन’ पारित होने के बाद इस निर्वाचन क्षेत्र को पहचान संख्या 138 सौंपी गई थी. इस विधानसभा सीट जनसंख्या के नजरिये से देखने पर दलितों और मुस्लिमों का प्रभुत्व दिखता है. मगर साल 2017 में भाजपा के पटेल रामकुमार वर्मा ने बाजी मारते हुए यहां कमल का फूल खिलाया था. हालांकि, 2018 में उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद उपचुनाव में उनके बेटे शशांक वर्मा को ही भाजपा के सिंबल पर मैदान में उतारा गया. उन्हें जीत हासिल हुई. हालांकि, इस बार का समीकरण क्या परिणाम देगा, यह देखना रोचक होगा?

Also Read: Palia Assembly Chunav: देश की राजनीति का दिखेगा क्षेत्रीय असर, किसान आंदोलन का क्या पड़ेगा प्रभाव?
निघासन विधानसभा सीट का सियासी इतिहास

  • 1996- राम कुमार वर्मा- भाजपा

  • 2002- आरएस कुशवाहा – बसपा

  • 2007-कृष्ण गोपाल पटेल – सपा

  • 2012- अजय कुमार मिश्रा – भाजपा

  • 2017- पटेल रामकुमार वर्मा – भाजपा (सितंबर 2018 में मृत्यु)

  • 2019- शशांक वर्मा – भाजपा

निघासन विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता : 327141

  • पुरुष मतदाता : 1,78,531

  • महिला मतदाता : 1,48,948

जातिगत समीकरण (अनुमानित)

इस सीट पर दलित मतदाता 1.10 लाख, पिछड़ा वर्ग 1.37 लाख और मुस्लिम 48 हजार हैं. यानी निर्णायक भूमिका में दलित और मुस्लिम समाज के लोग हैं.

निघासन विधानसभा के मुद्दे

नदी के किनारों पर बसा होने के कारण बाढ़ की समस्या यहां के लिए विकराल है. इस क्षेत्र की सड़कों का हाल बुरा हाल बुरा है. विकास कार्य यहां काफी कम बताया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें