Sitapur Maholi Assembly Chunav: सीतापुर की महोली में रही है सपा और बसपा के बीच जंग, जानें 2022 का समीकरण

उत्तर प्रदेश में सीतापुर की महोली विधानसभा सिर्फ एक दशक ही पुरानी है. साल 2012 में इस सीट पर सपा का कब्जा था. इस चुनाव में सपा के अनूप गुप्ता ने बीएसपी के महेश चंद्र मिश्रा को 22715 वोट हराया था. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को मात्र 6450 वोट मिले थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2022 4:49 PM

Sitapur Maholi Assembly Chunav: महोली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह सीतापुर जिले का एक हिस्सा है. धौरहरा (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 2012 में संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन आदेश, 2008 पारित होने के बाद हुआ था. दूसरा चुनाव 2017 में हुआ था. निर्वाचन क्षेत्र को पहचान संख्या 145 सौंपी गई है.

राजनीतिक इतिहास

उत्तर प्रदेश में सीतापुर की महोली विधानसभा सिर्फ एक दशक ही पुरानी है. इससे पहले भी यहां का अधिकांश हिस्सा हरगांव विधानसभा में आता था. 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शशांक त्रिवेदी ने समाजवादी पार्टी के अनूप गुप्ता को 3717 वोट के अंतर से हराया था. साल 2012 में इस सीट पर सपा का कब्जा था. इस चुनाव में सपा के अनूप गुप्ता ने बीएसपी के महेश चंद्र मिश्रा को 22715 वोट हराया था. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को मात्र 6450 वोट मिले थे.

Next Article

Exit mobile version