Sitapur Misrikh Assembly Seat: उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) जिले में 9 विधानसभा सीटें हैं. इन्हीं में से एक विधानसभा क्षेत्र का नाम है मिश्रिख (Misrikh Assembly Seat). यह विस सीट धार्मिक और राजनीतिक दोनों ही रूप से महत्वपूर्ण है. हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन-पूजन के लिए आते हैं. इस सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ कहा जाता है. मगर साल 2017 के चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर जीत दर्ज कर कमल खिलाया था. उत्तर प्रदेश राज्य के मिश्रिख विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में भाजपा के राम कृष्ण भार्गव हैं. 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राम कृष्ण भार्गव ने बसपा के मनीष कुमार रावत को हराया था. राम कृष्ण भार्गव को 39.7 फीसदी वोट मिले थे.
सीतापुर की मिश्रिख विधानसभा सीट एक सुरक्षित सीट के तौर पर जानी जाती है. इस सीट पर 3,44,981 मतदाता हैं. इस सीट पर दलित मतदातओं की संख्या अधिक है, लेकिन इसके बावजूद भी बसपा अभी तक जीत दर्ज नहीं कर सकी है. वहीं, सपा की इस सीट पर मजबूत पकड़ है.