UP Election 2022: पहले तीन चरण में 15 फीसदी महिला उम्मीदवार, जानें किस पार्टी को कितना आधी आबादी पर भरोसा

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले तीन चरणों की 171 सीटों पर महज 103 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है. आइए जानते हैं किस पार्टी ने कितनी महिलाओं को टिकट दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2022 8:50 AM
an image

UP Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर और तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा. यहां चुनाव के सात चरणों में से तीन चरणों की बात इसलिए की जा रही हैं, क्योंकि तीन चरणों के लिए पार्टियों ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, लेकिन इन उम्मीदवारों की भीड़ में देश की आधी आबादी को कितनी जगह मिली है. प्रदेश की प्रमुख पार्टियों ने महिलाओं पर कितना भरोसा जताया है आइए जानते हैं…

मायावती ने सबसे कम महिला प्रत्याशियों को दिया टिकट

विधानसभा चुनाव के पहले तीन चरणों की 171 सीटों पर महज 103 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है. आश्चर्य की बात यह है जिस बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया एक महिला हैं, उसी पार्टी ने सबसे कम महिलाओं पर भरोसा जताया है. बसपा ने पहले तीन चरणों के लिए सिर्फ 12 महिलाओं को अपना उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रेस ने 63 महिला उम्मीदवारों पर जताया भरोसा

कांग्रेस यूपी के विधानसभा चुनाव में ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ के नारे के साथ बेटियों को सशक्त बनाने के लिए मैदान में उतर चुकी है. हालांकि, कांग्रेस ने टिकट बंटबारे में तीन चरणों में 63 महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. सभी प्रमुख पार्टियों में कांग्रेस ने सबसे अधिक महिला उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है.

बीजेपी ने 16 महिला उम्मीदवारों पर जताया भरोसा

भाजपा ने पहले तीन चरण के चुनाव के लिए 16 महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. इनमें सबसे प्रमुख नाम आगरा ग्रामीण (अनुसूचित जाति) से बीजेपी उम्मीदवार बेबी रानी मौर्य का है, जोकि इससे पहले उत्तराखंड की राज्यपाल का पदभार संभाल चुकी हैं. कैराना से मृगांका सिंह, मोदीनगर से डॉ. श्रीमति मंजू सिवाच, चरथावल सीट से सपना कश्यप, खुर्जा (अनुसूचित जाति) सीट से मीनाक्षी सिंह, बाह विधानसभा सीट से रानी पक्षालिका, बिजनौर सीट से सूची मौसम चौधरी समेत तीन चरण के लिए 16 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है.

Also Read: UP Election 2022: कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना तोड़ेंगे प्रमोद तिवारी का रिकॉर्ड? या तनवीर रोक देंगे विजय रथ
सपा ने 14 महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीन चरणों के लिए समाजवादी पार्टी ने सिर्फ 14 महिला प्रत्य़ाशियों को मैदान में उतारा है. सपा ने जनाधार के आधार पर ही महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. सपा ने अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा सीट से लक्ष्मी धनगर को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा आगरा की फतेहाबाद सीट से रूपाली दीक्षित, बरेली की बरेली कैंट सीट से सुप्रिया ऐरन और पीलीभीत की पूरनपुर (सुरक्षित) सीट से आरती समेत 14 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं.

Exit mobile version