UP Election: ओपी राजभर के पास करोड़ों की संपत्ति, ज्वेलरी और प्रॉपर्टी की भरमार, हलफनामे में दी जानकारी

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने भी शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2022 9:08 AM

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. इस बीच सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने भी शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. राजभर ने गाजीपुर की जहूराबाद विधानसभा से नामांकन किया है. उन्होंने हलफनामे में 2 करोड़ 61 लाख 31 हजार 359 रुपए की संपत्ति की जानकारी दी है. इसमें चल संपत्ति और नगद 67 लाख 81 हजार 359 रुपए, जबकि अचल संपत्ति 1 करोड़ 93 लाख 50 हजार बताई है.

ओमप्रकाश राजभर की संपत्ति का विवरण

राजभर के हलफनामे के अनुसार, राजभर के पास कुल 32 लाख 79 हजार 879 रुपये नगद और अचल संपत्ति हैं. उनकी पत्नी तारामनी के पास 7 लाख 77 हजार 299 की संपत्ति है, तो वहीं बेटे अरविंद के पास 14 लाख 78 हजार 942 और अरुण के पास 12 लाख 45 हजार 239 रुपये नगद या अचल संपत्ति है. ओमप्रकाश राजभर के पास 75 हजार कैश है, जबति उनकी पत्नी के पास 55 हजार कैश हैं और बेटे अरविंद के पास 70 हजार, जबकि अरुण के पास 65 हजार रुपए कैश हैं.

ओमप्रकाश राजभर के यहां कुल कितनी ज्वेलरी

ओमप्रकाश राजभर द्वारा ज्वेलरी को लेकर दी गई जानकारी में पता चला कि उनके पास गोल्ड की दो चेन और 6 अंगूठी है, जिनकी कीमत चेन की कीमत 2 लाख 97 हजार 600 है. उनकी पत्नी के पास 3 चेन, 4 झुमका और 4 कंगन हैं, जिनकी कीमत 5 लाख 25 हजार 760 है. उनके बेटे के अरविंद के पास दो चेन और 5 अंगूठी है, जिनकी कीमत 2 लाख 72 हजार 300 है, दूसरे बेटे अरुण के पास दो चेन और 2 अंगूठी है, जिनकी कीमत 1 लाख 98 हजार 400 है. इसके अलावा एक अंबेसडर कार है. ओमप्रकाश के पास एक रिवाल्वर और दोनों बेटों के एक-एक पिस्टल हैं.

Also Read: UP Election 2022: कासगंज में सीएम योगी बोले- अयोध्या में लता मंगेशकर के नाम पर होगा चौराहा

बैंक खातों में कितनी रकम

ओमप्रकाश के पास तीन अलग-अलग बैंक में अकाउंट हैं, जिनमें 27 लाख 72 हजार 279 रुपए हैं, उनकी पत्नी के पास दो बैंक अकाउंट में 1 लाख 96 हजार 39 रुपये हैं. इसके अलावा ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर के चार अलग-अलग बैंक अकाउंट में जिनमें तीन में 1 लाख 97 हजार 168 रुपए हैं. वहीं अरुण के पास चार बैंक अकाउंट हैं, जिनमें 6 लाख 2 हजार 564 रुपए हैं. इसके अलावा ओपी राजभर के नाम पर 12 लाख की अचल संपत्ति है, जबकि पत्नी के नाम 1 करोड़ 72 लाख 50 हजार की जमीन और मकान है. बेटे के नाम पर नौ लाख की जमीन है.

Next Article

Exit mobile version