7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना वायरस से चर्चा में आया सीतापुर का कोरौना गांव, लोग परेशान

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर केवल तीन हजार की आबादी वाला कौराना गांव दुनिया भर में कहर बरपा रहे कोरोना नामक वायरस से मिलते-जुलते नाम की वजह से चर्चा में है.

सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर केवल तीन हजार की आबादी वाला कौराना गांव दुनिया भर में कहर बरपा रहे कोरोना नामक वायरस से मिलते-जुलते नाम की वजह से चर्चा में है. कोरोना वायरस के कारण सीतापुर के एक गांव के लोगों को भेदभाव का सामना करना पड़ता है. क्योंकि गांव का नाम भी कौराना है. गांव की प्रधान मंजूश्री त्रिवेदी ने सोमवार को बताया सीतापुर के संदाना पुलिस थाने के अन्तर्गत आने वाले इस गांव का नाम कौराना है. लेकिन लोग अब गांव को कोरोना पुकारते हैं जो अच्छा नहीं लगता है.

ग्रामीणों का कहना है कि हम कोरोना गांव के रहने वाले हैं तो हम लोगों से भेदभाव किया जा रहा हैं. लोग ये नहीं समझते हैं कि यह एक गांव का नाम है न कि किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति का. यह गांव प्रसिद्ध तीर्थ स्थल नैमिषरायण के करीब है और इसका ऐतिहासिक महत्व है . उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष नैमिषरायण की 84 कोसी परिक्रमा कौराना गांव से प्रारंभ होती है और यहां के द्वारकाधीश मंदिर का जीर्णोदार पुरातत्व विभाग द्वारा किया जा रहा है.

गांव के एक व्यक्ति अनिल वर्मा ने बताया कि मजाक में ही सही, महामारी से गांव का नाम जोड़े जाने पर दुख होता है. कुछ गांव वालों ने दावा किया कि इस बारे में जब पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क किया गया तो वहां से जवाब मिला कि यह खतरनाक बीमारी है जिससे बचकर रहें. गांव प्रधान मंजूश्री त्रिवेदी कहती हैं. हालांकि अभी तक न तो गांव में और न ही सीतापुर जिले में एक भी कोरोना वायरस से प्रभावित मरीज मिला है. हम लोग दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन कर रहे हैं.

कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रविवार को भी पांच संक्रमित मरीज मिले हैं. यानि की प्रदेश में अब तक 80 लोग पॉजिटिव मिल जुके हैं. वहीं गौतमबुद्धनगर में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिले हैं, यहां संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है, जिससे लोगों में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल बढ़ता जा रहा है.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel