Bareilly News: एलायंस बिल्डर्स के निदेशक युवराज की कोठी सील, गैंगस्टर एक्ट में 35 करोड़ की संपत्ति जब्त
Bareilly News: बरेली में जमीन कब्जाने के मामले में फरार चल रहे एलायंस बिल्डर्स के मालिक अरविंदर सिंह के भाई और पार्टनर युवराज सिंह की कोठी शनिवार को पुलिस ने सील कर दी. आरोपी युवराज सिंह पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हो चुकी है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में जमीन कब्जाने के मामले में फरार चल रहे एलायंस बिल्डर्स के मालिक अरविंदर सिंह के भाई और पार्टनर युवराज सिंह की कोठी शनिवार को पुलिस ने सील कर दी. आरोपी युवराज सिंह पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हो चुकी है. उनकी 35.11 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई.
शहर के एलायंस बिल्डर्स के सभी छह निदेशक अरविंदर सिंह बग्गा, रमनदीप सिंह बग्गा, अमनदीप सिंह, युवराज सिंह, सतवीर सिंह और हनी कुमार भाटिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. इनकी संपत्ति को सील भी किया जा चुका है. इसमें आरोपी युवराज की कोठी को सील कर दिया गया है.
एलायंस बिल्डर्स अरविंदर सिंह और रमनदीप की कोठी सील
जमीन कब्जाने के मामले में फरार चल रहे एलायंस बिल्डर्स अरविंदर सिंह और रमनदीप की कोठियों को पुलिस सील कर चुकीं है. बता दें कि 13 नवंबर को इज्जतनगर थाने में बीडीए के अवर अभियंता रमन कुमार ने 17 लोगों के खिलाफ सरकारी जमीन कब्जाने का मुकदमा दर्ज कराया था.
सभी आरोपी चल रहे हैं फरार
इसमें आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की 447, 420, 467, 468, 469, 471 के साथ उत्तर प्रदेश शहरी नियोजन, विकास अधिनियम एवं षड्यंत्र रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था. इस मामले में सभी आरोपी फरार चल रहे हैं.
प्रेमनगर पुलिस ने शनिवार को एलायंस बिल्डर्स के डायरेक्टर युवराज सिंह की करोड़ों की कोठी को सील कर दिया है. इस मामले में प्रेमनगर इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली