डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू से चुनौती देंगी कृष्णा पटेल? बीजेपी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने कृष्णा पटेल चुनाव लड़ सकती हैं. कृष्णा पटेल के सिराथू से चुनाव लड़ने की संभावना है.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इस दौरान सपा और बीजेपी के बीच प्रत्याशियों को मैदान में उतारने का महा मुकाबला शुरू हो चुका है. इस बीच खबर है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने कृष्णा पटेल चुनाव लड़ सकती हैं. कृष्णा पटेल के सिराथू से चुनाव लड़ने की संभावना. अपना दल कृष्णा पटेल गुट और सपा की गठबंधन सीट सिराथू से कृष्णा पटेल प्रत्याशी हो सकती हैं.
सिराथू से कृष्णा पटेल प्रत्याशी हो सकती हैं
दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कई छोटे दलों के साथ गठबंधन किया है, जिनमें एक अपना दल कृष्णा पटेल गुट भी शामिल है. सपा के साथ अन्य दलों में राष्ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, महान दल, समेत अन्य कई दल शामिल हैं.
गठबंधन की 94 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की मुहर
बीते सोमवार को समाजवादी पार्टी और गठबंधन के साथियों ने मिलकर 403 में से 194 सीटों पर प्रत्याशियों का नाम पर अंतिम मुहर लगा दी. इस लिस्ट में समाजवादी पार्टी के 159 प्रत्याशी हैं. समाजवादी पार्टी और गठबंधन द्वारा अब तक 194 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किया जा चुके हैं. इनमें राष्ट्रीय लोकदल के 33 प्रत्याशी शामिल हैं, जबकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के एक-एक प्रत्याशी का नाम शामिल है. सपा ने अभी तक इन नामों को सार्वजनिक नहीं किया है.