Awadh Mahotsav 2023: लखनऊ, अवध महोत्सव के चौथे दिन मंगलवार की शाम को महोत्सव में अवधी व्यजंनों की महक छाई रही. वहीं कवियों के पाठ में कहीं व्यंग्य तो कहीं सीख भी मिली. महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में संगीत के कई रूप दिखाई दिए. नवाबों के शहर लखनऊ के विख्यात हास्य कवि और इस्माईल मैन के उपनाम से मशहूर सर्वेश अस्थाना के संचालन में हुए कवि सम्मेलन में कहीं व्यंग्य के तीर चले तो कहीं नेक सलाह भी दी गई. कवि विनोद मिश्रा ने हम समझ गए, कानून बहुत कानूनी है, कवियत्री सफलता तिवारी ने नीली पीली चुनरी उड़ाए रही गुडिय़ा सुनाया. इसके अलावा प्रदीप महाजन, जगजीवन मिश्रा, डॉ सुधा मिश्र ने काव्य पाठ किया. तो गजल गायक कुमार सत्यम अपनी गजलों का गुलदस्ता पेश किया.
Advertisement
Awadh Mahotsav 2023: कुमार सत्यम ने अपनी गजलों से, कवियों ने व्यंग्य से महफिल में बांधा समां
Awadh Mahotsav 2023: अवध महोत्सव के चौथे दिन अवधी व्यजंनों की महक छाई रही. वहीं कवियों के पाठ में कहीं व्यंग्य तो कहीं सीख भी मिली. महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में संगीत के कई रूप दिखाई दिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement