Bharat Bandh News: भारत बंद के समर्थन में अब कवि और राजनेता कुमार विश्वास भी उतर गए हैं. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) आज किसान आंदोलन के समर्थन में दिनभर उपवास करेंगे. कुमार विश्वास ने ये ऐलान ट्विटर पर किया है. कुमार आज सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसानों के समर्थन में यह उपवास करेंगे.
कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने ट्वीट कर लिखा है कि आज दिन भर वे उपवास पर रहेंगे. हालांकि यह उपवास घर पर होगा या कहीं सार्वजनिक स्थल पर यह तय नहीं है. बता दें कि कृषि कानून को लेकर पूरे देश में किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसान आंदोलन में कृषि कानून को रद्द की मांग कर रहे हैं.
पहले भी कर चुके हैं समर्थन- कुमार विश्वास किसान आंदोलन का पहले भी समर्थन कर चुके हैं. वे पांच दिन पहले इसको लेकर एक ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अपने बंगलों व अपार्टमेंटों की बालकनियों में बैठकर बौद्धिक जुगाली कर रहे अभिनेताओं और ज्ञानियों से सादर अनुरोध है कि वे किसान आंदोलन का समर्थन करें न करें पर कम से कम किसानों की वास्तविक समस्याओं पर अपना अधकचरा तपसरा तो बंद करें. किसान धान उगाता है तो समाधान भी उगा ही लेगा.’
Posted By : Avinish kumar mishra