kumbh mela 2021: कोरोना के कारण इस बार दो महीने का ही होगा हरिद्वार महाकुंभ, सड़क मार्ग से कर सकेंगे चारधाम यात्रा
kumbh mela 2021 News, 12 साल में होने वाला हरिद्वार महाकुंभ (haridwar mahakumbh 2021) इस बार 11वें साल यानी वर्ष 2021 में होने जा रहा है. मेष राशि में सूर्य और कुंभ राशि में बृहस्पति आने पर महाकुंभ होता है. वर्ष 2022 में बृहस्पति कुंभ राशि में नहीं रहेंगे. इसलिए इस बार आयोजन (mahakumbh 2021) एक साल पहले हो रहा है. ऐसे में दो चुनौतियां हैं. पहली, सभी निर्माण कार्य जल्द पूरे होने हैं. दूसरा, कोविड-19 महामारी के दौर में यह पहला बड़ा धार्मिक समागम होगा.
kumbh mela 2021 News: 12 साल में होने वाला हरिद्वार महाकुंभ (haridwar mahakumbh 2021) इस बार 11वें साल यानी वर्ष 2021 में होने जा रहा है. मेष राशि में सूर्य और कुंभ राशि में बृहस्पति आने पर महाकुंभ होता है. वर्ष 2022 में बृहस्पति कुंभ राशि में नहीं रहेंगे. इसलिए इस बार आयोजन (mahakumbh 2021) एक साल पहले हो रहा है. ऐसे में दो चुनौतियां हैं. पहली, सभी निर्माण कार्य जल्द पूरे होने हैं. दूसरा, कोविड-19 महामारी के दौर में यह पहला बड़ा धार्मिक समागम होगा.
कोविड-19 महामारी के कारण चार से घटा कर दो माह कर दी गयी अवधि
कोरोना संक्रमण के चलते ही इसकी अवधि चार से घटा कर दो माह कर दी गयी है. अब यह 11 मार्च से 27 अप्रैल तक चलेगा. आम तौर पर यह 14 जनवरी से शुरू हो जाता है. मेलाधिकारी दीपक रावत बताते हैं कि सभी काम तय समय पर हो जाएंगे.
पहली बार शाही स्नान में हुजूम के बजाय चुनिंदा संत शामिल होंगे
श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग से स्नान कराने के लिए पहली बार सामान्य घाटों के साथ प्राकृतिक घाट इस्तेमाल होंगे. प्लास्टिक से तैयार इन घाटों पर डीप वाटर बैरिकेडिंग की जा रही है. अब तक बाहरी श्रद्धालु 50 से अधिक घाटों पर स्नान करते आए हैं. इस बार गंग नहर के घाटों पर भी स्नान कराया जायेगा. वहीं पहली बार शाही स्नान में चुनिंदा संत शामिल होंगे.
Also Read: बनारस की गंगा में क्रूज पर सवार होकर भव्य देव दीपावली देखेंगे पीएम मोदी, सुरक्षा के लिए पानी में डाला जाएगा जाल
प्रवेश से पहले रजिस्ट्रेशन, एंटीजन टेस्ट संभव
पहली बार श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. मेले में प्रवेश से पहले एंटीजन टेस्ट पर विचार किया जा रहा है. ऐसे में गंगा में डुबकी से पहले कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी.
महाकुंभ से पहले तैयार हो जायेगा चारधाम रोड
उधर, केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह का कहना है कि चारधाम यात्रा मार्ग का काम तेजी से चल रहा है. यमुनोत्री मार्ग ग्रीन जोन में आता है और सैंसटिव जोन है. कोरोना के चलते भी काम प्रभावित हुआ है. हालांकि अब सारी अड़चनें दूर कर ली गयी हैं. काम भी तेजी से चल रहा है. मंत्रालय की कोशिश है कि महाकुंभ से पहले काम पूरा कर लिया जाए. इससे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु चारधाम यात्रा भी सुविधाजनक तरीके से कर सकेंगे.
Posted by: Thakur Shaktilochan