Kushinagar Accident: शादी के जश्न में कुआं बन गया काल…यहां चुनाव से पहले आते हैं यमराज

Kushinagar Accident: कुशीनगर में शादी की एक रस्म के दौरान कुएं में गिरने से 13 लड़कियों और महिलाओं की मौत हो गई. हादसा कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया टोला गांव में हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2022 10:21 AM

Kushinagar Accident: कुशीनगर में हुआ हादसा देखकर हर कोई सहम गया. गांव में तो कोहराम मचा ही लेकिन अस्पताल में जो मंजर था, वह धड़कन रोक देने वाला था. एक साथ 13 लाशें देखकर ऐसी चीख पुकार मची कि अच्छे अच्छे खुद को न संभाल पाएं. नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान कुएं में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 11 बच्चियां और 2 महिलाएं बताई जा रही हैं. वहीं इस हादसे के बाद एक और वाक्या सामने आया है जिसके लोग उत्तर प्रदेश विधानसभा से जोड़ कर देखने लगे हैं.

बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव से पहले भी यहां एक ऐसी ही घटना सामने आयी थी. . पिछले विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान नेबुआ नौरंगिया चौराहे पर एक शादी में सड़क किनारे आर्केस्ट्रा देख रहे 15 लोगों को एक तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया था, जिसमें सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, एक बार फिर विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान 13 महिलाओं व बच्चियों की मौत ने यहां के लोगों को फिर से गमजदा कर दिया है और पूरे गांव में मातम का माहौल है.

Also Read: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में रैगिंग पीड़ित छात्र ने लगाया सनसनीखेज आरोप, हॉस्टल में बम बनाते थे आरोपी छात्र

बता दें कि कुशीनगर में शादी की एक रस्म के दौरान कुएं में गिरने से 13 लड़कियों और महिलाओं की मौत हो गई. हादसा कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया टोला गांव में हुआ. खबरों के मुताबिक, महिलाएं और लड़कियां शादी के कार्यक्रम में हल्दी की रस्म के लिए वहां पहुंची थीं. इसी दौरान भीड़ का दबाव ज्यादा होने से कुएं का स्लैब टूट गया. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया और पीएम फंड से मृतकों के परिवार को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की मदद का ऐलान किया गया है.

Next Article

Exit mobile version