Loading election data...

Babar Murder Case: सीएम योगी ने बाबर की मां से कहा- मैं आपका दूसरा बेटा, दोषियों पर सख्त एक्शन के निर्देश

Babar Murder Case: बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले कुशीनगर में विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का जश्न मनाने पर मारे गए बाबर के परिवार को 2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2022 10:59 AM

Babar Murder Case: उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर में भाजपा की जीत पर मिठाई बांटने की खुन्नस में बाबर अली की हत्या के मामले में उच्चस्तरीय जांच का आदेश देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार से फोन पर बात की. योगी ने सोमवार की रात में फोन पर बाबर की मां से कहा कि मैं भी आपका बेटा हूं और दोषी किसी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबर हत्याकांड की जांच के निर्देश दिये हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले कुशीनगर में विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का जश्न मनाने पर मारे गए बाबर के परिवार को 2 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी. सीएम ने अधिकारियों को मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच करने के भी निर्देश दिए हैं. दरअसल, कुशीनगर जिले में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का जश्न मनाने पर एक मुस्लिम युवक बाबर को उसके खानदान के लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. इस आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है

Also Read: काशी विश्वनाथ मंदिर- ज्ञानवापी मस्जिद विवाद: कोर्ट ने इस बात पर जाताई नाराजगी, अब 4 अप्रैल को होगी सुनवाई

बीजेपी की जीत पर बाबर ने 10 मार्च को बांटी थी मिठाई

मिली जानकारी के मुताबिक, बाबर को उसके ही खानदान ने सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि उसने विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार किया था. इतना ही नहीं, बाबर ने 10 मार्च को बीजेपी की सरकार बनने के बाद पूरे गांव में मिठाई भी बांटी थी. इससे उसके खानदान के लोग भड़क गए थे.बाबर जब बीजेपी का प्रचार कर रहा था, तब भी उसके पट्टीदार के लोग कई बार धमका चुके थे. बाबर ने रामकोला थाने से लेकर कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के पास गुहार भी लगाई थी, लेकिन कहीं उसकी बात नहीं सुनी गई. यह लापरवाही भारी पड़ी और 25 मार्च को उसकी हत्या कर दी गई.

Next Article

Exit mobile version