Kushinagar Chunav 2022 LIVE: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए छठे चरण में प्रदेश के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर 3 मार्च यानी आज मतदान संपन्न हो चुका है. कुल जिलों में कुशीनगर की 7 विधानसभा सीटें भी शामिल हैं. इनमें खड्डा (Khadda), पडरौना (Padrauna), तमकुहीराज (Tamkuhi Raj), फाजिलनगर (Fazilnagar), कुशीनगर (Kushinagar), हाटा (Hata) और रामकोला (Ramkola) विधानसभा सीटें शामिल हैं. मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक चली.
छठे चरण के चुनाव में कुशीनगर की 7 विधानसभा सीटों पर भी मतदान संपन्न हो गया है. जिले की खड्डा (Khadda), पडरौना (Padrauna), तमकुहीराज (Tamkuhi Raj), फाजिलनगर (Fazilnagar), कुशीनगर (Kushinagar), हाटा (Hata) और रामकोला (Ramkola) विधानसभा सीट पर 5 बजे तक 55.00 फीसदी वोटिंग हुई है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) March 3, 2022
छठे चरण के अंतर्गत 10 जनपदों में सायं 05 बजे तक कुल औसतन मतदान 53.31% रहा।#ECI#AssemblyElections2022#GoVote#GoVoteUP_Phase6 pic.twitter.com/ygV0m0veZT
छठे चरण के चुनाव में कुशीनगर की 7 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है. जिले की खड्डा (Khadda), पडरौना (Padrauna), तमकुहीराज (Tamkuhi Raj), फाजिलनगर (Fazilnagar), कुशीनगर (Kushinagar), हाटा (Hata) और रामकोला (Ramkola) विधानसभा सीट पर 3 बजे तक 48.49 फीसदी वोटिंग हुई है.
छठे चरण के चुनाव में कुशीनगर की 7 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है. जिले की खड्डा (Khadda), पडरौना (Padrauna), तमकुहीराज (Tamkuhi Raj), फाजिलनगर (Fazilnagar), कुशीनगर (Kushinagar), हाटा (Hata) और रामकोला (Ramkola) विधानसभा सीट पर 1 बजे तक 39.36 फीसदी वोटिंग हुई है.
छठे चरण के चुनाव में कुशीनगर की 7 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है. जिले की खड्डा (Khadda), पडरौना (Padrauna), तमकुहीराज (Tamkuhi Raj), फाजिलनगर (Fazilnagar), कुशीनगर (Kushinagar), हाटा (Hata) और रामकोला (Ramkola) विधानसभा सीट पर 11 बजे तक 23.24 फीसदी वोटिंग हुई है.
छठे चरण के चुनाव में कुशीनगर की 7 विधानसभा सीटों पर भी मतदान जारी है. इस बीच तमकुहीराज के पिपराघाट में मतदान बहिष्कार की खबर सामने आई है. यहा रणजीत टोला में ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार किया है. यह बूथ संख्या 320, 321 और 322 पर नहीं पहुंचे मतदाता. लोगों ने पक्का पुल की मांग को लेकर मतदान बहिष्कार किया है.
छठे चरण के चुनाव में कुशीनगर की 7 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है. जिले की खड्डा (Khadda), पडरौना (Padrauna), तमकुहीराज (Tamkuhi Raj), फाजिलनगर (Fazilnagar), कुशीनगर (Kushinagar), हाटा (Hata) और रामकोला (Ramkola) विधानसभा सीट पर 9 बजे तक 9.64 फीसदी वोटिंग हुई है.
कुशीनगर में विधानसभा चुनाव जारी है. इस बीच मिश्रौली में बूथ संख्या 250 में ईवीएम खराब होने की जानकारी प्राप्त हुई है. यहां नंदपुर बूथ संख्या 36,37 की EVM खराब हो गई है. पोलिंग कर्मचारियों का कहना है कि कुछ समय बाद मतदान प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकेगी.
यूपी में छठे चरण के लिए अधिक से अधिक मतदान के लिए पीएम मोदी ने ट्वीट कर जनता से मतदान की अपील की है. पीएम ने ट्वीट कर लिखा, उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है. सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों. आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत!’
भाजपा- मनीष जायसवाल
सपा- विक्रमा यादव
बसपा- पवन उपाध्याय
कांग्रेस- मोहम्मद जहीरुद्दीन
भाजपा- डॉ.असीम कुमार राय
सपा- डा.उदयनारायण गुप्ता
बसपा- संजय गुप्ता
कांग्रेस- अजय कुमार लल्लू
भाजपा- सुरेन्द्र कुशवाहा
सपा- स्वामी प्रसाद मौर्य
बसपा- इलियास अंसारी
कांग्रेस- सुनील ऊर्फ मनोज सिंह
भाजपा- पीएन पाठक
सपा- राजेश प्रताप राव
बसपा- मुकेश्वर मद्धेशिया
कांग्रेस- श्यामरती देवी
भाजपा- मोहन वर्मा
सपा- रणविजय सिंह
बसपा- शिवांग सिंह सैंथवार
कांग्रेस- अमरेन्द्र मल्ल
भाजपा- विनय प्रकाश गोंड
सपा- पूर्णमासी देहाती
बसपा- विजय कुमार
कांग्रेस- शंभू चौधरी
भाजपा- विवेकानंद पांडेय
सपा-पवन राजभर
बसपा-निसार अहमद
कांग्रेस- धनंजय सिंह
छठे चरण में कुल 676 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 57 सीटों में 46 सीटें भाजपा और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने जीती थी, हालांकि सुभासपा इस बार बीजेपी का दामन छोड़ समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के चुनाव क्षेत्र गोरखपुर समेत दस जिलों में अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar), बलरामपुर (Balrampur), सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar), बस्ती (Basti), संतकबीरनगर (Sant Kabir Nagar), महराजगंज (Maharajganj), कुशीनगर (Kushinagar), देवरिया (Deoria) और बलिया (Ballia) जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों में आज यानी 3 मार्च को मतदान हो रहा है.
छठे चरण के 57 विधानसभा क्षेत्रों में जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है. उनका विवरण ये रहा- कटेहारी, टांडा, अलापुर (सुरक्षित), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गेनसारी, उतरौला, बलरामपुर (सुरक्षित), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (सुरक्षित), बंसी, इतवा, डोमरियागंज, हररैय्या, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदरी, महादेवा (सुरक्षित), मेंहदावली, खलीलाबाद, धनघाटा (सुरक्षित), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज (सुरक्षित), पनियार, कैम्पियारगंज, पिपराइच, गोरखपुर अर्बन, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजानी (सुरक्षित), चौरी-चौरा, बांसगांव (सुरक्षित), चिलुपारी, खड्ड, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हट, रामकोला (सुरक्षित), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेव, रामपुर कारखाना, भाटपाररानी, सलेमपुर (सुरक्षित), बरहज, बेलथरा रोड (सुरक्षित), रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया विधानसभा सीट.