17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फोर लेन सड़क का कार्य अंतिम चरण में, जनवरी से शुरू होगा आवागमन

नए मार्ग के बन जाने से महापरिनिर्वाण मंदिर व पुरातात्विक महत्व के स्थलों के दर्शन पूजन को आने वाले पर्यटकों को ट्रैफिक जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. पर्यटक नगर के बाहर-बाहर हेरिटेज जोन में पहुंच जाएंगे.

Lucknow: कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) को फोर लेन (Four Lane) से जोड़ने वाली सड़क जनवरी (January) माह से आवागमन के लिए खुल जायेगी. सड़क का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है. ड्रेनेज युक्त टू लेन सड़क की खूबसूरती को एंटीक स्ट्रीट लाइटिंग, लैंडस्केपिंग व फ्लोरीकल्चर से निखारा जा रहा है. पाम व खजूर के पौधों के साथ साथ अनेक शोभाकार प्रजाति के पौधे लगाए जा रहे हैं.

54 करोड़ की लागत से बनायी जा रही 3.5 किमी सड़क

3.5 किमी लंबी इस सड़क पर कुल 54 करोड़ की लागत आ रही है. 21 करोड़ रुपये राज्य सरकार व 33 करोड़ रुपये एयरपोर्ट अथॉरिटी ने वहन किया है. आवागमन शुरू होने से एयरपोर्ट तक यात्रियों की पहुंच सुगम हो जायेगा. बिहार के जिलों व गोरखपुर से आने वाले यात्री सीधे एयरपोर्ट से गन्तव्य तक आवागमन कर सकेंगे। यात्रियों का समय बचेगा और ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी.

इस तरह पर्यटकों को होगा फायदा

नए मार्ग के बन जाने से महापरिनिर्वाण मंदिर व पुरातात्विक महत्व के स्थलों के दर्शन पूजन को आने वाले पर्यटकों को ट्रैफिक जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. पर्यटक नगर के बाहर-बाहर हेरिटेज जोन में पहुंच जाएंगे. दूसरी ओर बिहार गोपालगंज, मोतिहारी, सिवान, बेतिया, चंपारण की ओर जाने वाले पर्यटक फोरलेन से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाएंगे. गोरखपुर व देवरिया के लोगों को मार्ग के बन जाने से सहूलियत होगी. मार्ग के बनने तक यात्री प्रचलित मार्ग का प्रयोग करेंगे.

पिचिंग का कार्य हुआ पूरा

वर्तमान में यात्री शहर से होकर आ जा रहे हैं. यातायात जाम से यात्रियों को विमान छूटने का भय बना रहता है. साथ ही बारिश के दिनों में रन वे पर जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी. बारिश का पानी सीधे प्राकृतिक ड्रेनेज में जायेगा. कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मृत्युंजय ओझा ने बताया कि पिचिंग का कार्य पूरा हो गया है. शेष कार्य दिसम्बर तक पूर्ण हो जाएगा.

Also Read: Bareilly: निकाय चुनाव से पहले मतदाताओं को साधेंगे CM योगी, स्मार्ट सिटी को 1,447 करोड़ की देंगे सौगात
एयरपोर्ट को सभी सुविधाओं से किया जा रहा सुसज्जित

कार्यवाहक एयरपोर्ट निदेशक नरेंद्र रे ने बताया कि कार्य पूरा होने के साथ ही सड़क आवागमन के लिए खोल दी जायेगी. कार्यदाई संस्था से जल्द कार्य पूरा होने की अपेक्षा की गई है. यात्रियों की सुविधा के लिए सभी संसाधनों से एयरपोर्ट को लैस किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें