Kushinagar News: दुल्हन के घर पहुंच चुकी थी बारात और दूल्हा था तैयार, दुल्हन ने अचानक शादी से किया इनकार
दूल्हा बारातियों के साथ बैंड बाजे की धुन पर नाचते गाते हुए दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचा, दुल्हन के परिवार वालों ने बारातियों का खूब स्वागत किया, इसके बाद बारातियों ने दावत का भी लुत्फ उठाया, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि बिना दुल्हन के ही बारात को वापस लौटना पड़ा.
Kushinagar News: कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव की घटना इस समय चर्चा में बनी हुई है, जहां दूल्हा बारातियों के साथ बैंड बाजे की धुन पर नाचते गाते हुए दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचा, दुल्हन के परिवार वालों ने बारातियों का खूब स्वागत किया, इसके बाद बारातियों ने दावत का भी लुत्फ उठाया, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि बिना दुल्हन के ही बारात को वापस लौटना पड़ा.
निकाह के वक्त दुल्हन ने किया शादी से इनकार
दरअसल, गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब निकाह के वक्त दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद बारातियों और लड़की पक्ष के लोग हक्का-बक्का रह गए, दरवाजे पर बारात थी दावतें चल रही थी. इस बीच दूल्हे से मौलवी निकाह के लिए कलमा पढ़ा रहे थे कि दुल्हन ने निकाह कबूल करने की जगह मना कर दिया, जिसके बाद से मान मनुअल शुरू हो गया.
दुल्हन ने फोन कर पुलिस को बुलाया
लेकिन हद तब हो गई जब दुल्हन ने पुलिस को फोन कर बुला लिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने भी दुल्हन को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने के लिए तैयार ना हुई, जिसके बाद पुलिस मौलवी के साथ परिवार वालों को थाने ले आई. दुल्हन का कहना था कि मैं इस लड़के से शादी नहीं करूंगी उसका प्रेमी कोई और है जिसके बाद पुलिस ने दुल्हन के प्रेमी को थाने में बुलाकर युवती का निकाह करवाया.
युवती ने शादी करने से किया इंकार
दरअसल, मुस्तफा की पुत्री का निकाह नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नंदन छपरा निवासी गयासुद्दीन की पुत्र अजहरुद्दीन से तय हुआ था, युवती ने इस शादी को कुबूल करने से इंकार कर दिया, इसके बाद बारात में हंगामा शुरू हो गया. आखिर में पुलिस ने लड़की की शादी उसके प्रेमी के साथ थाना परिसर में स्थित मजार में कराई और दूसरी तरफ बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा.
पुलिस ने थाने में कराई लड़की की शादी
वहीं, इस पूरे मामले में थाने के थानेदार वीके सिंह ने बताया कि लड़की की इच्छा के अनुसार, थाने में उसके प्रेमी आलम के परिजनों को बुलाया गया. इसके साथ ही दोनों के परिजनों की सहमति से निकाह थाना परिसर में स्थित मजार पर कराया गया है.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप