22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kushinagar News: रब ने बना दी जोड़ी, हिन्दुस्तानी छोरे पर आया रशियन युवती का दिल, बड़े धूमधाम से हुई शादी

Kushinagar News: देशी छोरे पर एक रशियन लड़की का दिल आ गया, बस अपने प्यार को पाने की चाहत में लड़की अपना देश छोड़ कुशीनगर आ पहुंची और हिंदू रीति-रिवाज से शाची कर ली.

Kushinagar News: कुछ प्रेम कहानियां सुनने के बाद ऐसा भी लगत ाहै कि सुनकर यही लगता है कि सच्चे प्यार में सरहदें मंजूर नहीं होती. शायद इसलिए ही कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है. जब इंसान प्यार में होता है तो वो ना ही रूप-रंग देखता है, ना धर्म-जाति देखता और ना ही उम्र या कद का फर्क देखता है. एक ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Foreign girl Indian Boy Wedding) देखने को मिला है. जी हां, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के मंगलपुर गांव में एक ऐसा मंगल कार्य हुआ, जिसकी चर्चा चारों ओर है.

देशी छोरे पर एक रशियन लड़की का दिल आ गया, बस अपने प्यार को पाने की चाहत में लड़की अपना देश छोड़ कुशीनगर आ पहुंची और हिंदू रीति-रिवाज से शाची कर ली. युवक के परिवार व रिश्तेदारों के अलावा भारत समेत चार देशों के लोग इस शादी के साक्षी बने. बता दें कि कुशीनगर के मंगलपुर गांव के रहने वाले दीपक सिंह मेडिकल की पढ़ाई के लिए चार साल पहले ऑस्ट्रिया गए थे. वहां रूस की जारा, दीपक की सीनियर थी. दीपक सिंह और जारा में पढ़ाई के दौरान प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली.

Also Read: UP: सपा के जिस विधायक के पेट्रोल पंप पर चला था योगी का बुलडोज़र, राष्ट्रपति चुनाव में उसने ही कर दिया खेल

कोरोना के बाद जब वे घर आए हैं तो उनके परिवार के लोगों ने दोनों की शादी हिन्दू रीति-रिवाज से कराई है. शादी के बाद जारा, डॉ. जाया सिंह बन गई है. दिलचस्प बात ये रही कि दूल्हा-दुल्हन तो हिन्दुस्तानी और रशियन रहे. मगर दुल्हन का साथ देने उनके इजरायल और अर्जेंटीना के दोस्त भी पहुंचे. इस शादी की चर्चा खूब हो रही है, क्योंकि इसमें न केवल सरहदों की दीवारें गिर गईं, बल्कि यह साबित हो गया कि अगर प्यार सच्चा है तो जाति-मजहब और सरहदीं पहरों का कोई मतलब नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें