अलीगढ़ में संदिग्ध हालत में मजदूर की मौत, परिजनों ने लगाया ठेकेदार पर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
Aligarh News: अलीगढ़ में संदिग्ध हालत में मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. मजदूर के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.
Aligarh News: यूपी में तेजी के साथ अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच अलीगढ़ में संदिग्ध हालत में मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. मजदूर के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.
मृतक के परिजनों का कहना है कि बॉबी मजदूरी करके घर का खर्चा चलता था. जहां वह काम करता था उसके ठेकेदार ने ही उसकी हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया और जांच में जुट गई.
क्या है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ का है. जहां बॉबी नाम का मजदूर, मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता था. मृतक के परिजनों ने बताया बॉबी यादव ठेकेदार के साथ शटरिंग का काम करने गया था. इस दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद ठेकेदार पोस्टमार्टम हाउस में बॉबी का शव रख फरार हो गया.
इस दौरान जब घर वालों ने बॉबी को ढूंढना शुरू किया तो पोस्टमार्टम हाउस में लावारिस शव मिलने की सूचना मिली. वहां बॉबी का शव देख घर वालों के बीच मातम पसर गया. मृतक के परिजनों का कहना है कि ठेकेदार ने ही बॉबी को मारा है.
मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के चचेरे भाई हरवीर का कहना है कि ठेकेदार ने ही बॉबी को मारा है. पैसे के लेनदेन को लेकर हत्या हुई है. हत्या करने के बाद ठेकेदार बॉबी का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखकर फरार हो गया. गुस्साए परिजनों ने शव बरौला बाईपास पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाया. और जाम को खुलवाया. बन्नादेवी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी ठेकेदार को पकड़ लिया जाएगा.