Janmashtami 2022: लड्डू गोपाल की पोशाक बना रहे मुस्लिम कैदी, मथुरा जेल में बन रही पोशाक
भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में भक्त डूबे हुये हैं. उनकी जन्मोत्सव की तैयारियां चरम पर हैं. इन तैयारियों में श्रीकृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल को सजाना, उनको पालने में झुलाना भी शामिल है. लड्डू गोपाल को पहनायी जाने वाले वाली पोशाक का निर्माण मथुरा जेल में हो रहा है.
Mathura News: पूरा देश भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मना रहा है. लड्डू गोपाल की जन्मस्थली मथुरा में लाखों श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. लेकिन मथुरा एक और कारण से चर्चा में है, और वह है लड्डू गोपाल की पोशाक निर्माण से. मथुरा जेल में बंद कैदी श्रीकृष्ण के बालरूप की पोशाक बना रहे हैं. इसमें भी खासबात यह है कि ये कैदी मुस्लिम हैं.
भगवान श्रीकृष्ण ने कारागार में जन्म लिया था. इसलिए कारागार को विशेष स्थान प्राप्त है. पुलिस थानों और जेल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को विशेष रूप से मनाया जाता है. भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा की जेल में मुस्लिम कैदी उनकी पोशाक बना रहे हैं. इन कैदियों को लड्डू गोपाल की पांच हजार से अधिक पोशाक बनाने का ऑर्डर मिला है. कैदी मोहम्मद इरशाद सेजी और तसनीम इन पोशाक को जेल में बना रहे हैं.
कैदी इरशाद, सेजी और तसनीम के इस हुनर को मथुरा जेल प्रशासन ने पहचाना और उन्हें पोशाक बनाने के लिए प्रेरित किया. गाजियाबाद की एक संस्था ने जेल को पांच हजार पोशाक बनाने का ऑर्डर दिया है. संस्था ने ही कैदियों को पोशाक बनाने का सामान उपलब्ध कराया है. राज्य सरकार की ओर से एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत इसका चयन किया गया है. इन कैदियों को पोशक निर्माण का पारिश्रमिक भी दिया जाएगा.
डीजी जेल आनंद कुमार ने ट्वीट के माध्यम से जेल में पोशाक निर्माण की जानकारी दी. उन्होंने इसका वीडियो भी पोस्ट किया है. इससे पहले भी डीजी जेल आनंद कुमार जेल में कैदियों को सकारात्मक कार्यों को ट्वीट करके जानकारी देते रहे हैं. उन्होंने सहारनपुर, शाहजहांपुर सहित विभिन्न जेलों में तिरंगा बनाने की जानकारी दी थी.
क़ैदी इरशाद, तस्लीम, और सैज़ी मथुरा जेल में कान्हा की सुंदर पोशाकें बना रहे है. मथुरा के मंदिरों में भारी मांग है क्यूँकि कृष्ण जी का जन्म जेल में हुआ था कैदियों का कहना है जीवन सफल हो रहा है @narendramodi @myogiadityanath @dharmindia51 @AwasthiAwanishK pic.twitter.com/0QAZhD4jKa
— DG PRISONS U.P (@DgPrisons) August 17, 2022
मथुरा जेल में इस समय 1700 से अधिक कैदी हैं. इन कैदियों में से इरशाद, सेजी और तसनीम भी हैं. इरशाद भले ही हत्या के आरोप में सजा काट रहा है लेकिन उसके हुनर से इस समय मथुरा जेल चर्चा में हैं.