Loading election data...

Lakhimpur: पुलिस की दबिश के दौरान हिस्ट्रीशीटर की मौत, परिजनों ने किया हमला, सिपाही घायल, फोर्स तैनात

हिस्ट्रीशीटर की मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे. उनके हंगामा करने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. इसके बाद भीड़ ने मिलकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तार की मौत पुलिस की पिटाई के कारण हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2022 9:26 AM

Lucknow: प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के धौरहरा में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस की दबिश के दौरान भागे अपराधी की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इससे एक सिपाही घायल हो गया. परिजनों का आरोप कि पुलिस की पिटाई से हिस्ट्रीशीटर की मौत हुई है, जबकि पुलिस का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर की मौत भागने के दौरान किसी से टकराकर हुई है. परिजनों और ग्रामीणों के हंगामे को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

रामनगर लहबड़ी गांव में हुई घटना

मामला कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के गांव रामनगर लहबड़ी का है. बताया गया कि पुलिस टीम ने रविवार शाम हिस्ट्रीशीटर सत्तार की तलाश में दबिश दी थी. इस दौरान पुलिस के आने की भनक लगने पर सत्तार घर के पीछे से भागने लगा, इसी दौरान ठोकर लगने से सत्तार गिर गया और उसकी वहीं मौत हो गई.

आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया हमला

इसकी खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे. उनके हंगामा करने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. इसके बाद भीड़ ने मिलकर पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तार की मौत पुलिस की पिटाई के कारण हुई है. वहीं टीम पर हमले के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.

सीओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे

गांव में बिगड़े हालात की सूचना मिलने पर सीओ धौरहरा पीपी सिंह, प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी.

Also Read: यूपी की नौकरशाही के अगले मुखिया को लेकर अटकलें तेज, 31 दिसंबर को खत्म हो रहा CS डीएस मिश्र का कार्यकाल…
पुलिस का पिटाई से इनकार

प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि सत्तार की पुलिस ने पिटाई नहीं की. वह पुराना शातिर अपराधी था. उसको गिरफ्तार करने के लिए जब पुलिस उसके घर पहुंची. इस दौरान जब घर के बाहर से आवाज लगाई तो हिस्ट्रीशीटर पिछले दरवाजे से भाग निकला. इसी दौरान वह किसी चीज से टकराकर जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई.

Next Article

Exit mobile version