Lakhimpur Kheri: फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा लखीमपुर खीरी कांड का मामला, एक माह के भीतर मिलेगी सजा

Lakhimpur Kheri Case Latest Update: लखीमपुर खीरी में दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. सरकार का कहना है कि, हत्या के मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रभावी पैरवी करके एक माह के भीतर सजा कराई जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2022 8:29 AM

Lakhimpur Kheri Case Latest Update: लखीमपुर खीरी में दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों बेटियों के शवों का बीते दिन देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस बीच पीड़ित परिवार को राहत देते हुए शासन की ओर से 25 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया. वहीं, परिजनों को प्रधानमंत्री आवास देकर उनके दु:ख को कम करने की कोशिश की गई. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार हत्या के मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रभावी पैरवी करके एक माह के भीतर सजा कराएगी.

फास्ट-ट्रैक कोर्ट में होगी मामले की सुनवाई

दरअसल, पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों बेटियों के शवों का अंतिम संस्कार कराने के लिए पीड़ित परिवार तैयार नहीं था. प्रशासन की ओर से काफी अनुरोध करने के बाद वे राजी हुए. बीते दिन देर शाम दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया. परिवार ने राज्य से वित्तीय मदद के आश्वासन और फास्ट-ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद लड़कियों का अंतिम संस्कार करने के लिए सहमति व्यक्त की है.

क्या था पूरा मामला

बुधवार को दोपहर बाद लखीमपुर जिले के तमोली पुरबा गांव में यह घटना घटी. मृतक लड़कियों की मां के मुताबिक, तीन लड़के बाइक से आए थे. उन्होंने लड़की को घसीटते हुए बाइक पर बैठाया और ले गए. खेत में ले जाकर लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया, और फिर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी. उसके बाद पेड़ से शव को लटका दिया. मामला सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. मृत लड़कियों के पिता ने एक खुलासा करते हुए यह भी बताया, ‘हमसे किसी को कोई दुश्मनी नहीं है. एक लड़का है, जो पहले भी घर में घुस चुका था. उसको लेकर काफी विवाद हुआ था. उस समय वह दीवार फांदकर भाग गया था. अब इस मामले में हमें इंसाफ चाहिए. आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.’

Next Article

Exit mobile version