Lakhimpur Kheri News: यूपी के लखीमपुर खीरी तिकुनिया कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इस बीच लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्य विटनेस प्रभजोत सिंह और उसके छोटे भाई सर्वजीत सिंह पर बीते 10 दिसंबर की रात धारदार हथियार से हमला किया गया. इस हमले में सर्वजीत को गंभीर चोटे आई हैं, हमले का आरोप आशीष मिश्रा और उनके करीबियों पर लगाया गया है.
हमले में घायल प्रभजोत सिंह का कहना है कि, वह सर्वजीत (भाई) के साथ तिकुनिया गया था. इस दौरान तीन लोगों ने उनपर तलवार से हमला कर दिया.हमले में में घायल सर्वजीत के सिर में कई टांके आए हैं. प्रभजोत ने आरोप लगाया है कि, लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोप आशीष मिश्रा के करीबियों ने किया है. इस हमले को लेकर प्रभजोत ने तिकुनिया थाने में शिकायत भी की है, जहां उसने आशीष मिश्रा का नाम लिखाया है.
लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्य विटनेस प्रभजोत सिंह पर हुए हमले को लेकर एसपी संजीव सुमन ने बताया कि, यह दो गुटों के बीच आपसी रंजिश का मामला है. इस घटना का लखीमपुर खीरी कांड से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने बताया कि, तिकुनिया थाने में मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है. साथ ही घायल का इलाज भी कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
Also Read: तिकुनिया कांड: आशीष मिश्रा समेत अन्य पर चलेगा किसानों की हत्या का केस, 16 दिसंबर से ट्रायल
वहीं दूसरी ओर तिकुनिया कांड में एडीजे कोर्ट ने आशीष मिश्रा समेत अन्य आरोपियों पर आरोप तय कर दिए हैं. अब इसके खिलाफ गवाहों की पेशी होगी और मामले में आगे सुनवाई चलेगी. मामले में 16 दिसंबर को अभियोजन पक्ष कोर्ट में सबूत पेश करेगा. इससे पहले सोमवार को कोर्ट ने आशीष मिश्रा समेत अन्य आरोपियों की खुद को बेगुनाह बताने वाली याचिका को खारिज कर दिया था. साथ ही 6 दिसंबर को कोर्ट ने आरोप तय करने की तारीख मुकर्रर की थी.