लाइव अपडेट
किसानों की ये हैं मांगे
बेगुनाह किसानों की रिहाई और केंद्र गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त किया जाए
14 दिनों में गन्ना भुगतान और गन्ना किसानों का बकाया भुगतान
सभी फसलों पर MSP दी जाए
किसान आंदोलन में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं
तिकुनिया समझौते के तहत घायल हुए किसानों को 10 लाख का मुआवजा मिले
जिले में फसल खरीद केंद्र की संख्या बढ़ाई जाए
किसानों की सिंचाई के लिए फ्री बिजली
जंगलात विभाग द्वारा किसानों को दिए गए नोटिस रद्द कर सभी किसानों को उन जमीनों पर मालिकाना हक दिया जाए
धारना में राकेश टिकैट भी होंगे शामिल
लखीमपुर खीरी में यह धरना केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी और उत्तर प्रदेश में किसानों के ऊपर दर्ज हुए मुकदमों को रद्द करने की मांग को लेकर हो रहा है. किसानों का यह धरना कई मांगों को लेकर हो रहा है जिसमें बीकेयू नेता राकेश टिकैत, दर्शनपाल, जोगेन्द्र उग्राहा, योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर जैसे कई किसान नेता शामिल होंगे.
Tweet
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के खिलाफ प्रदर्शन
किसान केंद्र सरकार से कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के दौरान अपने खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. लगभग साल भर चले विरोध प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा भी किसानों की प्रमुख मांग है. वहीं फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी कानूनी भी किसान मांग रहे हैं.
किसानों का धरना
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) की बर्खास्तगी समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर किसानों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है. भाकियू टिकैत गुट समेत अन्य किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले बृहस्पतिवार से राजापुर मंडी में अपनी मांगों के समर्थन में 75 घंटे तक धरना देंगे. आंदोलन में राकेश टिकैत भी हिस्सा लेंगे.