12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीमपुर खीरी: दो सगी बहनों की हत्या मामले में POCSO एक्ट में FIR, 3 डॉक्टरों का पैनल करेगा पोस्टमार्टम

लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाना इलाके में दो नाबालिग बहनों की हत्या के मामले में आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. वहीं दूसरी ओर आज दोनों बहनों के शव का तीन डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा.

लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाना क्षेत्र के अंतर्गत 15 और 17 साल की दो नाबालिग बहनों का शव बुधवार शाम पेड़ से लटका मिला. लड़कियों के परिजनों ने दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने गांव से कुछ किलोमीटर दूर निघासन चौराहे पर प्रदर्शन किया. पुलिस ने इस मामले में अब पॉक्सो एक्ट (Pocso Act) के तहत दुष्कर्म और मर्डर का मामला दर्ज कर लिया है. मामले के चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने चार आरोपियों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

लखीमपुर खीरी के एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने दो लड़कियों के पेड़ से लटके मिलने के मामले में बताया कि, ‘मामले के चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.’ मामले की जांच में मौके पर पहुंची लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि, लखीमपुर खीरी के एक गांव के बाहर खेत में दो बच्चियों के शव पेड़ से लटके मिले. शवों पर कोई चोट नहीं पाई गई. पोस्टमॉर्टम के बाद अन्य बातों का पता चलेगा। हम जांच में तेजी लाने की कोशिश करेंगे.

तीन डॉक्टरों का पैनल आज करेगा पोस्टमार्टम

लखीमपुर खीरी के निघासन थाना इलाके के तमोलीन पुरवा गांव से बुधवार को दो सगी बहनों का अपहरण हुआ था. कुछ देर बाद दोनों के शव गन्ने के खेत में पेड़ से लटके पाये गये थे. किशोरियों का शव मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया. मामले में परिजनों के साथ ही लोगों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. मौके की नजाकत देखते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत सिंह ने आईजी लक्ष्मी सिंह को मौके पर भेजा और परिजनों को समझाने की कोशिश की गई. आज दोनों बहनों के शव का तीन डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा, जिसके बाद ही हत्या के सही कारण का पता चल सकेगा.

पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक बहनों में से एक कक्षा 10 और दूसरी कक्षा 7 की छात्रा थी. परिवारीजनों ने अपहरण के बाद बेटियों के साथ दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बाइक सवार युवकों ने दोनों बहनों का अपहरण किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने घटना का तत्काल संज्ञान लिया, और जांच के लिए अफसरों को लखीमपुर भेज दिया है. प्रशांत कुमार ने बताया कि, फिलहाल, शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जा रही.

बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां अपने घर के बाहर चारा मशीन से चारा काट रही थी. तभी पड़ोसी गांव के तीन युवक मोटर साइकिल से आये और दोनों बहनों को बाइक पर जबरदस्ती बैठाकर भाग गये. दोनों किशोरियों की मां का दावा है कि उसने युवकों को बेटियों को ले जाते थे. इसके एक घंटे बाद ही दोनों के शव पेड़ से लटके पाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें