Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर हिंसा को लेकर प्रयागराज में विपक्षी दलों ने फूंका सीएम योगी का पुतला
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर हिंसा को लेकर प्रयागराज में विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने सीएम योगी का पुतला फूंका और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग की.
Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत होने पर प्रयागराज में समाजवादी युवजन सभा ने सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. पुतला दहन के दौरान पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद युवजन सभा के पदाधिकारियों के हाथ से पुतला छीन बुछाया. सपा नेता संदीप यादव ने मीडिया से बात करते हुए सरकार के खिलाफ़ जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को हिरासत में लिए जाने का भी विरोध किया.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लखीमपुर घटना को लेकर कहा कि केंद्रीय मंत्री झूठ बोलते हैं. उनके बेटे पर 302 का मुकदमा दर्ज हो. समाजवादी पार्टी मृतकों के परिजनों को 2 -2 करोड़ देने की मांग करती है. नरेश उत्तम पटेल बाघंबरी मठ शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे.
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध जताया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष गंगा पार सुरेश यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि किसानों की हत्या लोकतंत्र की हत्या है. हमारी नेता बहन प्रियंका गांधी को हिरासत से मुक्त किया जाए. नहीं तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी.
लखीमपुर की घटना को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने भी अपना विरोध जताया है. पार्टी के जिला अध्यक्ष दीनानाथ यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए घटना की घोर निन्दा की और सरकार के ऊपर जमकर हमला बोला. इस दौरान महानगर अध्यक्ष एडवोकेट ख्वाजा नवशाद अहमद, एडवोकेट मंजेश यादव समेत भारी संख्या में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के प्रति आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
लखीमपुर में किसानों की मौत को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी विरोध प्रदर्शन किया है. ‘आप’ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंकते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आम आदमी पार्टी की शहर पश्चिमी से प्रत्याशी सुषमा राघव ने मीडिया से कहा की आज किसान, जवान सुरक्षित नहीं हैं. किसानों के हत्यारों को सरकार तत्काल सजा दे.
इनपुट- एसके इलाहाबादी, प्रयागराज