Loading election data...

Lakhimpur Kheri Violence: अखिलेश यादव हाउस अरेस्ट, लखीमपुर खीरी जा रही प्रियंका गांधी पुलिस हिरासत में

Lakhimpur Khiri Violence LIVE Updates: यूपी के लखीमपुर जिले में हुई हिंसा में 4 किसानों की मौत के बाद सियासी घमासान तेज हो गई है. प्रियंका गांधी को पुलिस ने सीतापुर में हिरासत में ले लिया है. वहीं अखिलेश यादव के घर के बाद पुलिस की भारी तैनाती की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2021 8:01 AM
an image

मुख्य बातें

Lakhimpur Khiri Violence LIVE Updates: यूपी के लखीमपुर जिले में हुई हिंसा में 4 किसानों की मौत के बाद सियासी घमासान तेज हो गई है. प्रियंका गांधी को पुलिस ने सीतापुर में हिरासत में ले लिया है. वहीं अखिलेश यादव के घर के बाद पुलिस की भारी तैनाती की गई है.

लाइव अपडेट

पानीपत-खटीमा मार्ग पर देर रात किसानों ने लगाया जाम

खीमपुर खीरी कांड के बाद यूपी में कई जगहों पर किसानों में गुस्सा है. बताया जा रहा है कि किसानों ने पानीपत-खटीमा मार्ग पर देर रात जाम लगा दिया, जिसके बाद मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची

चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया

भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. चंद्रशेखर आजाद लखीमपुर खीरी जा रहे थे.

अखिलेश यादव हाउस अरेस्ट

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है. अखिलेश यादव आज लखीमपुर खीरी जाने वाले थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब तक लखीमपुर खीरी में स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक नेताओं को वहां नहीं जाने दिया जाएगा.

अजय लल्लू ने ट्वीट किया

प्रियंका गांधी के हिरासत में लेने पर कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि प्रियंका गांधी जी के कपड़े खींचे जा रहे हैं. पुलिस के द्वारा भोर के अंधेरे में उनके हाथ मोड़े जा रहे हैं. मुख्यमंत्री जी ! तानाशाही लाख कर लो, हम अन्याय और नफरत के खिलाफ कुर्बानी देने वाले लोग हैं. झुकेंगे नहीं, लड़ेंगे...

प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया

लखीमपुर खीरी जा रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. प्रियंका गांधी को सीतापुर पुलिस लाइन ले जाया गया है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने प्रियंका गांधी का हाथ मरोड़ दिया है.

ज़िला अस्पताल के डॉ ललित कुमार ने बताया

लखीमपुर खीरी की घटना पर ज़िला अस्पताल के डॉ ललित कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बताया कि हमारे पास कुल 3 मरीज़ पहुंचे. 2 मृतक थे और एक का इलाज चल रहा था. उनके सर में बहुत चोटें थीं उनको प्राथमिक चिकित्सा दे दी गई है, उन्हें इलाज के लिए दूसरे अस्पताल भेजा गया है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए.

प्रिंयका गांधी किसानों के मिलने लखीमपुर खीरी रवाना, कहा-पुलिस ने रास्ते में रोकने की कोशिश की

कांग्रेस नेता प्रिंयका गांधी वाद्रा किसानों से मिलने के लिए रविवार आधी रात के बाद लखीमपुर खीरी रवाना हुईं. उन्होंने आरोप लगाया कि रास्ते में जगह-जगह पुलिस उन्हें रोकने का प्रयास कर रही है. खबर लिखे जाने तक प्रियंका गांधी के सीतापुर जिले के सिंधौली पहुंचने की सूचना थी. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई निरंतर ट्विटर के जरिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के काफिले के आगे बढ़ने, और पुलिस द्वारा उन्हें रोकने के कथित प्रयास किये जाने संबंधी जानकारी साझा कर रही है.

शाहजहांपुर में किसानों ने लगाया जाम

शाहजहाांपुर के खुंटार में पूरनपुर रोड पर किसानों ने जाम लगा दिया है. लखीमपुर में हुई घटना से नाराज होकर किसान रोड पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. एसपी एस आनंद, एसडीएम पुवायां, सीओ पुवायां पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं. खुटार, पुवायां और बंडा थाने की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची है.

पंजाब के मुख्यमंत्री सुबह पहुंचेंगे लखीमपुर

पंजाब के मुख्यमंत्री चरण जीत सिंह चन्नी भी सुबह लखीमपुर पहुचेंगे.

मुजफ्फरनगर में रालोद ने निकाला कैंडल मार्च

लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या किये जाने के विरोध में मुजफ्फरनगर में रालोद ने कैंडल मार्च निकाला और शिव चौक पर जाम लगाकर सरकार विरोधी नारेबाजी कर विरोध जाहिर किया.

बागपत में सड़कों पर उतरे किसान

लखीमपुर खीरी की दुःखद घटना के बाद बागपत में किसान सड़कों पर उतर आए हैं. दिल्ली-यमुनौत्री नेशनल हाइवे 709बी को जाम कर दिया गया है. किशनपुर बिराल गांव के सामने नेशनल हाइवे पर धरना देकर किसान बैठ गए हैं. दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है. कई थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई है.

बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा लखीमपुर रवाना

बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा रात में ही लखीमपुर रवाना होंगे. वे BSP प्रतिनिधिमंडल के साथ लखीमपुर जाएंगे. पहले वे कल सुबह 4 बजे निकलने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने तत्काल रवाना होने का निर्णय लिया है.

ममता बनर्जी ने कहा, हमारा किसानों को बिना शर्त समर्थन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, मैं लखीमपुर खीरी में हुई बर्बर घटना की कड़ी निंदा करती हूं. हमारे किसान भाइयों के प्रति मुझे गहरी पीड़ा होती है. हमारी पार्टी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कल पीड़ित परिवारों से मिलने जाएंगे. हमारे किसानों को हमेशा हमारा बिना शर्त समर्थन मिलेगा.

राकेश टिकैत को पुलिस ने रोकने का किया प्रयास, बाद में पीछे हटी

भाकियू नेता राकेश टिकैत के काफिले को बरेली में पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित किसानों को देख पीछे हट गई. राकेश टिकैत अब पीलीभीत के लिए रवाना हो गए हैं.

प्रमोद तिवारी ने पूछा- और कितने किसानों की बलि लेंगे पीएम मोदी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि किसानों की जायज मांग के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है. हाल के दिनों में इतनी बड़ी नृशंस हत्या हुई है, यह मुझे याद नहीं है. घटना से सम्बन्धित जिम्मेदार नेताओं पर कार्रवाई हो. अगर किसानों की मौत केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की गाड़ी से हुई है तो इसका जिम्मेदार कौन है? मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि वे और कितने किसानों की बलि लेंगे?

प्रियंका गांधी रात में ही जाएंगी लखीमपुर खीरी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ पहुंच गई हैं. उनका रात में ही लखीमपुर खीरी जाकर किसानों से मिलने का कार्यक्रम है.

संजीव बालियान को किसानों ने सिवाया टोल प्लाजा पर रोका

मुजफ्फरनगर से मेरठ की ओर जा रहे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को किसानों ने सिवाया टोल प्लाजा पर रोक लिया. किसानों ने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर विरोध जताया.

एडीजी प्रशांत कुमार ने घटना स्थल का किया निरीक्षण

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया पहुंचे एडीजी, कानून एवं व्यवस्था, प्रशांत कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. अभी वे निघासन थाने में मौजूद हैं.

तृणमूल कांग्रेस ने कहा, हम खून की आखिरी बूंद तक लड़ेंगे

तृणमूल कांग्रेस ने कहा, यह राष्ट्रीय शर्म की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में किसानों को ऐसा दिन देखना पड़ा है! तृणमूल कांग्रेस परिवार हमारे किसान भाइयों के साथ खड़ा होने का संकल्प लेता है और हम उनके अधिकारों के लिए अपने खून की आखिरी बूंद तक लड़ेंगे. हमारे माननीय सांसद डॉ काकोली घोष दस्तीदार, डोला सेन, प्रतिमा मंडल, अबीर रंजन विश्वास और सुष्मिता देव परिवारों से मिलने और ऐसे कठिन समय में उनके साथ खड़े होने के लिए लखीमपुर खीरी का दौरा करेंगे.

एडीजी प्रशांत कुमार घटना स्थल पर पहुंचे

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.

बीजेपी नेता की पीट-पीटकर हत्या

लखीमपुर के युवा बीजेपी नेता शुभम मिश्रा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि अब तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है.

एडीजी जोन एसएन सावत पहुंचे रहे लखीमपुर खीरी

डीजी/एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत को आनन-फानन में अवकाश से वापस बुलाया गया है. वे लगभग एक से डेढ़ घंटे में लखीमपुर खीरी पहुंच रहे हैं.

प्रियंका गांधी लखनऊ पहुंची, दीपेंद्र हुड्डा भी साथ में

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ पहुंच गई हैं. उनके साथ राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद हैं.

सीएम योगी की अपील,  किसी के बहकावे में न आएं

सीएम योगी ने कहा कि घटना में लिप्त जिम्मेदारों पर सरकार सख्त कार्यवाही करेगी. क्षेत्र के सभी लोगों से अपील है कि वे अपने घरों में ही रहें और किसी के बहकावे में न आएं. मौके पर शांति व्यवस्था कायम रहने में अपना योगदान दें. किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले जांच और कार्यवाही का इंतजार करें.

सीएम योगी ने कहा- जिम्मेदार बख्शे नहीं जाएंगे

लखीमपुर खीरी की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दु:ख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना दुर्भाग्य पूर्ण है. सरकार इस घटना के कारणों के तह में जाएगी और घटना में शामिल तत्वों को बेनकाब करेगी. मौके पर शासन द्वारा अपर मुख्य सचिव नियुक्ति, कार्मिक एवं कृषि, एजीजी कानून व्यवस्था, आयुक्त लखनऊ और आईजी लखनऊ मौजूद हैं और वे स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रहे हैं.

जनता को डरा-धमकाकर वोट लेना चाहती है बीजेपी: रामगोविंद चौधरी

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि जैसे माफिया लोग विधानसभा और लोक सभा में जीत के जाते हैं. वैसे ही ये लोग जनता को डरा करके धमाका करके पुलिस से पिटवा करके वोट लेना चाहती है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल लखीमपुर खीरी जा रहे है. अगर सरकार इस पर जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो समाजवादी पार्टी किसानों के साथ मिलकर अंतिम संघर्ष के मैदान में कूदेगी.

नेता प्रतिपक्ष ने लखीमपुर हिंसा की तुलना जलियावाला बाग से की 

नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश विधान सभा राम गोविंद चौधरी ने लखीमपुर खीरी की घटना की तुलना जलियावाला बाग से करते हुए कहा कि ये आतंक का अंतिम बिंदु है. भारतीय जनता पार्टी को किसी तरह सत्ता चाहिए. जनता कितनी भी मरे, इनको इससे मतलब नहीं है. अब चूंकि भारतीय जनता पार्टी हर स्तर पर फेल हो चुकी है तो अब ये लोगों की जान मारकर के आर पार की लड़ाई लड़ना चाहते है. ये आतंक फैलाने की दृष्टि से घटना की गई है.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा लखीमपुर रवाना

हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट कर कहा कि वे लखीमपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. किसानों की शहादतें व्यर्थ नही जाने दी सकती. ये देश किसानों का भी हैं.

आज लखनऊ पहुंचेंगी प्रियंका गांधी

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज रात साढ़े 9 बजे लखनऊ पहुंचेंगी. प्रियंका गांधी के आने की सूचना पाकर कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. मौके पर पुलिस की मुस्तैदी को बढ़ा दिया गया है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. प्रियंका गांधी लखनऊ एयरपोर्ट से सीधे अपने लखनऊ स्थित कौल निवास जाएंगी और वहां से कल सुबह लखीमपुर के लिये रवाना होंगी.

खीरी जिले के सभी प्राइवेट स्कूल अग्रिम आदेश तक बन्द

लखीमपुर खीरी जिले के सभी प्राइवेट स्कूल अग्रिम आदेश तक बन्द कर दिया गया है. यह फैसला तिकुलिया में हुई हिंसा को देखते हुए लिया गया है.

लखीमपुर हिंसा में 4 किसानों की मौत

संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर हिंसा में चार किसानों की मौत की पुष्टि की है. इनके नाम लवप्रीत सिंह (20), दलजीत सिंह (35), नछत्तर सिंह (60) और गुरविंदर सिंह (19) है.

पंजाब से लखीमपुर आ सकती है भारी भीड़

यूपी शासन को इनपुट मिला है कि पंजाब से भारी भीड़ कल लखीमपुर खीरी आएगी. इसी सूचना के आधार पर आईपीएस अजय पाल शर्मा को अग्रिम आदेशों तक लखीमपुर खीरी में बने रहने के निर्देश दिए गए हैं.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल कल आएंगे लखीमपुर

छत्तीसगढ़ के मुख्यंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है, उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ जो वहशी व्यवहार हुआ वह अक्षम्य है. किसान हूं. किसान का दर्द समझता हूं. इन कठिन परिस्थितियों में उनके साथ खड़े होने के लिए कल सुबह लखीमपुर जाउंगा.

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा बोले- मेरा बेटा वहां नहीं था

तिकुनिया मामले को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी शहर स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा बेटा घटनास्थल पर नहीं था, किसानों की तरफ से फेंका गया पत्थर ड्राइवर को लगा, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया. इससे गाड़ी किसानों पर चढ़ गई और गाड़ी पलटने से ड्राइवर की भी मौत हो गई.

आईपीएस अजयपाल शर्मा सहित 3 सीओ भेजे गए लखीमपुर

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा लखनऊ डायल 12 से आईपीएस अजयपाल शर्मा सहित 3 सीओ को तमाम फोर्स के साथ लखीमपुर खीरी भेजने का आदेश दिया गया है. आईपीएस के नेतृत्व में पुलिस बल अग्रिम आदेश तक लखीमपुर खीरी में ही तैनात रहेगा.

लखीमपुर खीरी में इंटरनेट सर्विसेज बंद

लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में हुए बवाल को देखते हुए वहां इंटरनेट सर्विसेज बंद कर दी गई है.

किसानों ने गाड़ी पर पथराव किया: अजय मिश्रा टेनी

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने जी मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि भाजपा कार्यकर्ता मुझे और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को रिसीव करने के लिए आ रहे थे. उनकी गाड़ी किसानों के प्रदर्शन स्थल से गुजरी. इस पर किसानों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया. इस दौरान एक पत्थर ड्राइवर के सिर पर लगा, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और चार किसान उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. चार लोगों को किसानों ने पीट- पीटकर मार डाला.

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी का दावा, 8 लोगों की मौत, 4 भाजपा कार्यकर्ता

लखीमपुर खीरी में हुए बवाल पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने जी मीडिया के साथ बातचीत मे 8 लोगों की मौत होने की बात कही है. उनका कहना है कि मरने वालों में 4 भाजपा कार्यकर्ता थे. चार लोगों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला.

लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुए किसान

लखीमपुर खीरी में हिंसा के बाद बड़ी तादात में मेरठ, शामली और मुजफ्फरनगर से किसान तिकुनिया के लिए रवाना हो रहे हैं. ट्रैक्टरों के जरिए किसान खीरी के लिए निकल रहे हैं.

पीलीभीत में किसानों और पुलिस के बीच झड़प

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. पीलीभीत में किसान संगठनों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. लखनऊ में भी किसान सड़कों पर उतर आए हैं.

कुछ लोगों ने गाड़ी पर पत्थर फेंके: अजय मिश्रा टेनी

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम था. हम लोग तो कार्यक्रम में थे. उनको रिसीव करने के लिए एक गाड़ी जा रही थी. कुछ लोगों ने गाड़ी पर पत्थर फेंके और घटना हो गई. गाड़ी को भी फूंक दिया गया है.

संयुक्त किसान मोर्चा कल पूरे देश में करेगा प्रदर्शन

संयुक्त किसान मोर्चा सोमवार को पूरे देश में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा। सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक प्रदर्शन होगा. इस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग की जाएगी. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, मोर्चा मामले की जांच किसी जज से कराने की भी मांग करेगा.

JIO ने बंद की लखीमपुर खीरी में अपनी सेवाएं

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुए बवाल को देखते हुए जियो ने वहां अपनी सेवाएं बंद कर दी है. बवाल में दो किसानों के मौत होने की बात सामने आ रही है.

किसान की हत्या करने वालों को उकसाने वाले भी ज़िम्मेदार हैं-जंयत चौधरी

रालोद नेता जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा, भेड़िए हैं, मवाली हैं, किसान नहीं आतंकवादी हैं… किसान की हत्या करने वालों को उकसाने वाले भी ज़िम्मेदार हैं.

सीएम योगी ने अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

सीएम योगी ने लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुए बवाल को लेकर लखनऊ में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अफसरों से घटना से सम्बन्धित रिपोर्ट मांगी है.

राकेश टिकैत ने कहा- सरकार किसान के धैर्य की परीक्षा न ले

भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा, अपने हक के लिए हम मुगलों और फिरंगियों के आगे भी नहीं झुके. सरकार किसान के धैर्य की और परीक्षा न ले. किसान मर सकता है पर डरने वाला नहीं है. सरकार होश में आए और किसानों के हत्यारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करे.

राकेश टिकैत लखीमपुर रवाना

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों से अपील है कि शांति बनाएं रखें, जीत किसानों की ही होगी. सरकार होश में ना आई तो भाजपा के एक भी नेता को घर से नहीं निकलने दिया जाएगा.

मायावती बोलीं- सुप्रीम कोर्ट ले घटना का संज्ञान

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और चार बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती ने सुप्रीम कोर्ट से घटना का स्वत: संज्ञान लेने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रतिनिधिमंडल को भी घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है.

लखीमपुर खीरी में हुई हैवानियत को माफ नहीं किया जा सकता-तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, लखीमपुर खीरी में हुई हैवानियत को माफ नहीं किया जा सकता. हरगिज़ नहीं!

 भाजपा नेता के बेटे पर हत्या का मुकदमा चलाया जाए- संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा, आंदोलनकारी क‍िसानों के हत्‍यारों को ग‍िरफ्तार करके सख्‍त से सख्‍त सजा दी जाए. भाजपा नेता के बेटे को तुरंत गिरफ्तार करके उस पर हत्या का मुकदमा चलाया जाए.

दोषियों को मिले सख्त से सख्त सजा- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों को गाड़ी से कुचलने को हिंसक और अन्यायपूर्ण बताया है. उन्होंने दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.

संजय सिंह का हमला, ये देश के गृह राज्य मंत्री हैं या कुख्यात अपराधी

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि ये देश के गृह राज्य मंत्री हैं या कुख्यात अपराधी. ये खुलेआम किसानों को ठीक करने की धमकी दे रहे हैं और गर्व से बता रहे हैं सांसद विधायक मंत्री बनने से पहले इनका इतिहास ख़तरनाक था.

किसानों ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की दो कांरे फूंकी

मीडिया सूत्रों में दावा किया जा रहा है कि किसानों ने लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की दो 2 कारों में आग लगा दी. वहीं छह किसानों की मौत होने की भी खबर है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

अखिलेश यादव ने कहा- बस एक मांग, मुख्यमंत्री इस्तीफा दें

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, लखीमपुर खीरी में भाजपाइयों द्वारा गाड़ी से रौंदे जाने की घटना में गंभीर रूप से घायल किसान नेता श्री तेजिंदर सिंह विर्क जी से अभी थोड़ी बात हो पाई. उनकी अति गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार तुरंत उन्हें सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराए. बस एक मांग मुख्यमंत्री इस्तीफ़ा दें.

पूरे प्रदेश में जारी किया गया अलर्ट

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, लखीमपुर से सटे सभी जिलों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.

पीलीभीत में किसानों का जाम

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के विरोध में पीलीभीत के किसानों ने हाईवे को जाम कर दिया. उन्होंने किसानों की मौत पर नाराजगी जतायी.

सीएम योगी अफसरों संग करेंगे बैठक

सीएम योगी ने गोरखपुर में अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर लखनऊ लौट आए हैं. यहां वे अफसरों संग लखीमपुर हिंसा को लेकर बैठक करेंगे.

विरोध कर रहे किसानों को रौंदा गया- पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी

पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि योगी सरकार में कोई दिन ऐसा नहीं गुजरा है, जब निर्दोष की हत्या नहीं हुई हो. विरोध कर रहे किसानों को रौंद दिया गया. किसानों को गृह राज्यमंत्री के बेटे ने कुचला है.

विरोध का कुचलने का काला कृत्य- जयंत चौधरी

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुए बवाल पर आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी का बयान भी सामने आया. उन्होंने कहा कि लखीमपुर के तिकुनिया से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. आंदोलनकारी किसानों पर गाड़ी चढ़ाई गई. घटना में कई किसानों की मौत हुई है और कई घायल हो गए हैं. यह विरोध को कुचलने का काला कृत्य किया जा रहा है.

आईजी रेंज लक्ष्मी घटना स्थल पर पहुंची

आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह भी घटना स्थल पर पहुंच गई हैं. बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम से पहले बवाल हो गया. काले झंडे दिखाने के लिए जमा हुए किसानों से पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं की झड़प हुई. आरोप है कि इसी दौरान भाजपा नेताओं की गाड़ियों से कुछ किसान कुचले गए, जिसमें दो की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. इससे आक्रोशित किसानों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और भाजपा नेताओं को भी जमकर पीटा. भारतीय किसान यूनियन ने ट्वीट कर गाड़ी से रौंदने के कारण तीन किसानों की मौत होने की बात कही है.

बीजेपी विरोध को दबाकर सूबे में हिटलरशाही चला रही

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, मासूम किसानों पर गोलियां तक चलाई गईं. उन्हें गाड़ी से कुचल दिया गया. दो किसानों की मौत हो गई है. यह घटना दुखद और शर्मनाक करने वाली है. अराजकता और गुंडई के दम पर बीजेपी विरोध को दबाकर सूबे में हिटलरशाही चला रही है.

अखिलेश यादव कल जाएंगे लखीमपुर खीरी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी लखीमपुर खीरी के लिए सोमवार को रवाना होंगे. यहां वे किसानों से मुलाकात करेंगे.

सपा प्रतिनिधिमंडल कल जाएगा लखीमपुर

सपा का प्रतिनिधिमंडल कल यानी सोमवार को लखीमपुर खीरी जाएगा. यहां प्रतिनिधिमंडल किसानों से मुलाकात और घटना की जांच करेगा. सुबह 9 बजे सपा नेता लखीमपुर के लिए रवाना होंगे.

हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा और अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा, जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है. लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!

किसान आवाज उठाएंगे तो उन्हें गोली मार दोगे

तिकुनिया में हंगामा के बीच विपक्षी दलों ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के सोमवार को तिकुनिया आने की संभावना जतायी जा रही है. वहीं, ट्वीट करके लिखा- भाजपा देश के किसानों से कितनी नफ़रत करती है? उन्हें जीने का हक नहीं है? यदि वे आवाज उठाएंगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका. ये किसानों का देश है, भाजपा की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है. किसान सत्याग्रह मजबूत होगा और किसान की आवाज और बुलंद होगी.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार लखीमपुर रवाना 

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में बवाल के बाद आनन-फानन में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को लखीमपुर खीरी भेजा गया. वहीं, आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह को भी भेजे जाने की खबर सामने आई. बताया जाता है कि हालात को देखते हुए तिकुनिया में आसपास के थानों की फोर्स तैनात की गई है. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी गाजीपुर बॉर्डर से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

सीएम योगी ने रद्द किए सारे कार्यक्रम

यूपी के लखीमपुर जिले में हुए हिंसा के बाद सीएम योगी ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. वे अब लखनऊ लौट आए हैं.

यह है मामला

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कुछ परियोजनाओं का लोकार्पण करने के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र के पैतृक गांव बनबीरपुर जाने वाले थे. डिप्टी सीएम के कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही किसान काले झंडे लेकर जमा हो गए. डिप्टी सीएम के पहुंचने के पहले ही किसानों और बीजेपी नेताओं के बीच बवाल हो गया. बीजेपी नेताओं ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी. किसान यूनियन ने गृह राज्यमंत्री के बेटे पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है.

Lakhimpur Khiri Violence LIVE Updates: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में रविवार को बढ़ते बवाल के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने वरीय पुलिस अधिकारियों को घटना स्थल पर भेज दिया है. भारतीय किसान यूनियन ने कहा है कि इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि, पुलिस का दावा है कि दो लोगों की मौत हुई है.

Exit mobile version