Loading election data...

UP News: ‘प्रत्येक मृत BJP कार्यकर्ता को मिले 50 लाख’, बोले गृह राज्यमंत्री- मेरा बेटा होता तो जिंदा नहीं बचता

Lakhimpur Kheri, UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई घटना को लेकर सोमवार को खूब हंगामा हुआ. दूसरी तरफ दोपहर में सरकार और किसान यूनियन के बीच समझौता हो भी गया. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने हुए समझौते और मुआवजे से जुड़े जरूरी बातों की जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2021 3:03 PM
an image

Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई घटना को लेकर सोमवार को खूब हंगामा हुआ. दूसरी तरफ दोपहर में सरकार और किसान यूनियन के बीच समझौता हो भी गया. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की मौजूदगी में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने हुए समझौते और मुआवजे से जुड़े जरूरी बातों की जानकारी दी.

Also Read: अखिलेश यादव को हिरासत में लेने पर बवाल, कई जिलों में सपा कार्यकर्ताओं का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
प्रत्येक मृतक को 50 लाख रुपए देने का ऐलान

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया- लखीमपुर खीरी में मारे गए चार किसानों के परिवारों को 45-45 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने का फैसला लिया गया है. घटना में घायल हुए लोगों को 10-10 लाख रुपए देने और हाईकोर्ट के रिटायर जज से मामले की जांच कराने का ऐलान भी किया गया. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया लखीमपुर खीरी में अभी धारा-144 लागू है. इसके कारण राजनीतिक दल का कोई नेता वहां नहीं जा सकतें हैं.


घटनास्थल पर नहीं था मेरा बेटा: अजय मिश्रा

सरकार और किसान यूनियन के बीच समझौते को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का भी बयान आया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडे और तलवार से हमला किया गया. वीडियोज में दिख रहा है कि हमला करने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं को बोलने कह रहे हैं कि मैंने किसानों पर हमला करने को कहा है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि उनके बेटे के ऊपर लगाए गए तमाम आरोप निराधार हैं. अगर मेरा बेटा वहां मौजूद होता तो उसकी हत्या कर दी जाती.

Also Read: Lakhimpur Kheri News: हिरासत के दौरान सीतापुर गेस्ट हाउस में झाड़ू लगाती नजर आईं प्रियंका गांधी, Video Viral
तिकुनिया घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग 

लखीमपुरी खीरी में रविवार को हुई घटना में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने मुआवजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि मारे गए प्रत्येक बीजेपी कार्यकर्ता के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजे के रूप में दिया जाए. इस मामले की जांच सीबीआई, एसआईटी या सिटिंग या रिटायर्ड जज से कराई जाए. वहीं, इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी जाना चाहिए.

Exit mobile version