19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मथुरा में तेज प्रताप यादव को पुलिस ने गोवर्धन की परिक्रमा करने से रोका, योगी सरकार पर भड़के लालू के बेटे

Uttar Pradesh News: बताया जा रहा है कि इस प्रकरण में तेज प्रताप यादव को मथुरा के थाने में करीब आधे घंटे तक बैठाकर भी रखा गया. जिस पर मथुरा पुलिस ने अपना पक्ष रख मामले में सफाई दी है.

Uttar Pradesh News: आरजेडी नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने पिता के स्वास्थ्य में सुधार की कामना लिए मंगलवार 12 जुलाई को मथुरा (Mathura) में भगवान के दर्शन करने गए थे. जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) पर आरोप लगाया है कि मथुरा पुलिस (Mathura Police) ने उन्हें गोवर्धन पर्वत (Govardhan Mountain) की परिक्रमा करने से रोक दिया. । इस बात को लेकर तेज प्रताप यादव भड़क गए.

वहीं बताया जा रहा है कि इस प्रकरण में तेज प्रताप यादव को मथुरा के थाने में करीब आधे घंटे तक बैठाकर भी रखा गया. जिस पर मथुरा पुलिस ने अपना पक्ष रख मामले में सफाई दी है. बता दें कि मुड़िया पूर्णिमा की पूर्व संध्या मंगलवार को तेज प्रताप यादव निजी कार से गोवर्धन पहुंचे. पुलिस ने उन्हें गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर गाड़ी से प्रवेश करने से रोक दिया. इससे वह उत्तेजित होकर गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाते दिखे. पुलिस ने गाड़ी की अनुमति देने से इनकार कर दिया. इसके बाद वह व्यथित होकर वहां से लौट गए। तेज प्रताप ने अपने पिता के स्वास्थ्य लाभ के लिए परिक्रमा की बात पुलिस को बताई.

Also Read: UP PCS Main Result 2021: यूपी पीसीएस मेन का रिजल्ट घोषित, 1285 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए उत्तीर्ण घोषित

बता दें कि तेजप्रताप यादव ने कहा कि इस समय उनके पिता लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य सही नहीं है. उनका स्वास्थ्य सही होने की कामना लेकर वह गाड़ी से गोवर्धन परिकर्मा करने आए थे.वहीं पुलिस के रोके जाने पर तेज प्रताप का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह कह रहे हैं कि पूरे देश से लोग ब्रज में आ रहे हैं और गिरिराज जी की पूजा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार द्वारा उन्हें रोकने का कार्य किया गया है. बाहर के लोगों को किस तरह ट्रीट करना चाहिए यह योगी सरकार को नहीं पता. उन्होंने मांग की कि जिन लोगों ने उन्हें रोका है, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें