Kashi Vishwanath Project : ज्ञानवापी मस्जिद ने दी विश्‍वनाथ धाम को जमीन, जानें कैसे हुई यह डील

Kashi Vishwanath Project/Gyanvapi Masjid News : काशी विश्‍वनाथ धाम (कॉरिडोर) के लिए ज्ञानवापी मस्जिद पक्ष की ओर से 1000 वर्ग फीट जमीन देने का काम किया गया है. Kashi Vishwanath-Gyanvapi complex, kashi vishwanath dham corridor, gyanvapi case latest news

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2021 9:50 AM

Kashi Vishwanath Project/Gyanvapi Masjid News : काशी विश्‍वनाथ धाम (कॉरिडोर) के लिए ज्ञानवापी मस्जिद पक्ष की ओर से 1000 वर्ग फीट जमीन देने का काम किया गया है. आपको बता दें कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रॉजेक्‍ट जिसपर काम जोर-शोर से जारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आधिकारिक तौर पर लिखा पढ़ी करने के बाद सरकारी दस्‍तावेजों में जमीन मंदिर के पक्ष में दर्ज कराई गई है. इस भूखंड के कॉरिडोर के पक्ष में आने के बाद इसके परिक्षेत्र में एक हजार वर्ग फीट का इजाफा हो चुका है. खबरों की मानें तो इसके एवज में मस्जिद पक्ष को बांसफाटक इलाके में जमीन उपलब्ध कराई गई है.

पुलिस कंट्रोल रूम : काशी विश्‍वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी की सुरक्षा के लिए मस्जिद के पास पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया था. कंट्रोल रूम की एक हजार वर्ग फीट जमीन सुन्‍नी सेंट्रल वक्‍फ बोर्ड के नाम पर है. बताया जा रहा है कि वक्‍फ बोर्ड ने लिखा पढ़ी करके यह जमीन कंट्रोल रूम को देने का काम किया है. अब यह हिस्‍सा कॉरिडोर की परिधि में आ गया है जिससे काशी विश्‍वनाथ मंदिर प्रशासन ने ज्ञानवापी मस्जिद पक्ष से बातचीत की.

पूरी तरह से कानूनी प्रक्र‍िया का पालन : दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद इस पूरी प्रक्र‍िया को अमलीजामा पहनाने का काम किया गया. सावन माह से पहले जमीन हस्‍तांतरण का काम पूरा किया गया. रिपोर्ट की मानें तो आर्टिकल 31 के तहत एक्‍सचेंज ऑफ प्रॉपर्टी आदि विश्‍वेश्‍वर और ज्ञानवापी मस्जिद पक्ष की ओर से अदला बदली के तौर पर जमीन का हस्‍तांतरण का काम पूरा किया गया.

Also Read: चुनाव से ठीक पहले बसपा ने खेला मंदिर कार्ड,
सतीश चंद्र ने अयोध्या में की पूजा, राम मंदिर पर दिया ये बयान

9 लाख 29 हजार रुपये की स्टॉम्प ड्यूटी : इस पूरी प्रक्रिया के लिए बाकायदा 9 लाख 29 हजार रुपये की स्टॉम्प ड्यूटी लगी. मीडिया में चल रही खबर के अनुसार वाराणसी मंडल के कमिश्‍नर दीपक अग्रवाल और अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के महामंत्री मो. यासीन ने जमीन हस्‍तांतरण की खबर की पुष्टि की है. विश्‍वनाथ मंदिर को जमीन दिए जाने के एवज में मस्जिद पक्ष को करीब पांच सौ मीटर दूर बांसफाटक के पास जमीन उपलब्ध करवाई गई है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version