UP News: बाराबंकी में फिर गरजा बाबा का BULLDOZER, भू-माफिया संजय सिंगला की करोड़ों की अवैध संपत्ति हुई जमींदोज
Barabanki News: उत्तर प्रदेश में भू-माफियाओं पर योगी बाबा का बुलडोजर गरज रहा है. इस बीच आज बाराबंकी में एक बार फिर से भू-माफिया की अवैध संपत्ति पर शासन के आदेश के बाद कार्रवाई की गई. बिना नक्शा पास हुए अवैध तरीके से बने पांच करोड़ के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को गिरा दिया.
Barabanki News: उत्तर प्रदेश में भू-माफियाओं पर योगी बाबा का बुलडोजर गरज रहा है. योगी सरकार का सख्त तेवर राज्य में अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्तियों पर दिखते नजर आ रहे हैं. इस बीच आज बाराबंकी जिले (Barabanki) में एक बार फिर से भू-माफिया की अवैध संपत्ति पर शासन के आदेश के बाद कार्रवाई की गई. बाबा के बुलडोजर ने बिना नक्शा पास हुए अवैध तरीके से बने पांच करोड़ के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को गिरा दिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
क्या है मामला
दरअसल पूरा मामला यूपी के बाराबंकी जिला (Barabanki Bulldozer) का है. जहां भू-माफिया संजय सिंगला ने नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित भुहेरा में करीब पांच करोड़ कीमत के अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना नक्शा पास किए ही बनवाया था. सूत्रों ने बताया कि भू- माफिया संजय सिंगला ने अपने अवैध तरीके से बने कॉम्प्लेक्स में करीब 25 दुकानें बना रखी थी. जिसे मिनटों में गिरा दिया गया.
Also Read: UP: बाराबंकी के जैदपुर में अनहोनी की आशंका, घर से स्कूल गईं 2 चचेरी बहनें लापता, साइकिल और ड्रेस बरामद
संजय सिंगला पर दर्ज है गैंगस्टर का है मुकदमा
मिली जानकारी के अनुसार भू- माफिया संजय सिंगला (Land Mafia Sanjay Singla) के खिलाफ तमाम आपराधिक मामलों में गैंगस्टर एक्ट के तहत पहले ही कार्रवाई हो गई है. संजय की तमाम अवैध सम्पत्तियां पहले ही कुर्क हो गई हैं. अभी संजय सिंगला जेल में बंद चल रहा है. और उसकी बाकी अवैध संपत्तियों पर जिला प्रशासन आगे कार्रवाई करने की तैयारी में हैं.