Ghazipur News: नकल माफिया की 1.15 करोड़ की जमीन कुर्क, जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कार्रवाई
गाजीपुर में नकल माफिया महेंद्र कुशवाहा की जमीन को कुर्क कर दिया गया. जमीन की अनुमानित कीमत 1.15 करोड़ रुपये आंकी गई. यह कार्रवाई जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेश पर की गई.
Ghazipur News: गाजीपुर में बुधवार को नकल माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. प्रशासन ने नकल माफिया महेंद्र कुशवाहा की 1.15 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी. महेंद्र सदर कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर छावनी लाइन का रहने वाला है.
जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कार्रवाई
नकल माफिया महेंद्र कुशवाहा के खिलाफ यह कार्रवाई जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेश पर की गई. जिलाधिकारी का आदेश मिलते ही एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह और सीओ ओजस्वी चावला ने नंदगंज थाना क्षेत्र में पड़ने वाले फतेहउल्लाहपुर स्थित नकल माफिया की जमीन को कुर्क किया. जमीन 0.4040 हेक्टेयर है. इसकी अनुमानित कीमत 1.15 करोड़ बतायी जा रही है.
महेंद्र कुशवाहा पर 2016 में सदर कोतवाली में सामूहिक नकल कराने को लेकर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इसी मुकदमे में जिलाधिकारी के आदेश पर मुनादी के बीच जमीन की कुर्की की गई.
ओजस्वी चावला, सीओ
Also Read: UP Board exam 2022: बोर्ड की 12वीं क्लास की अंग्रेजी परीक्षा का पेपर लीक, इन जिलों में रद्द हुआ एग्जाम
दोषियों पर एनएसए की होगी कार्रवाई
बता दें, यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो चुकी हैं. इस बीच लगातार नकल माफिया पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में आज यानी 30 मार्च को यूपी बोर्ड की दूसरी पाली में 12th की अंग्रेजी की परीक्षा होनी थी, लेकिन इससे पहले पेपर लीक की वजह से 24 जिलों में इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द करा दी गई है. इस संबंध में अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोषियों पर NSA के तहत कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं.
Also Read: UP Board Exam 2022: 24 जिलों में निरस्त की गई अंग्रेजी की परीक्षा अब 13 अप्रैल को, बोर्ड ने की यह अपील
बलिया के डीआईओएस सस्पेंड
यूपी बोर्ड की 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा का पेपर लीक मामले में प्रशासन एक्शन के मोड में आ गया है. एक तरफ जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं, वहीं दूसरी ओर मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को सौंप दी गई है. इसके अलावा, ACS होम अवनीश अवस्थी ने बलिया के डीएम और एसपी से पेपर लीक मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. साथ ही बड़ी कार्रवाई करते हुए बलिया के DIOS बृजेश मिश्र को सस्पेंड कर दिया गया है.
13 अप्रैल को होगी परीक्षा
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा अब 13 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. परीक्षा पहली पाली में सुबह 8 बजे से 11 बजकर 15 मिनट तक होगी.
इन 24 जिलों में निरस्त हुई परीक्षा
बलिया, एटा, बागपत, बदायूं, आगरा, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन और महोबा.