UP News: IT की छापेमारी में अरबों की जमीन के मिले कागजात, कानपुर के दो प्रॉपर्टी डीलर निकले मालामाल
आयकर विभाग की छापेमारी शुक्रवार को भी जारी रही. इस दौरान राजधानी लखनऊ, कानपुर और दिल्ली तक ब्लैक मनी से खरीदी गई संपत्तियों की जांच के लिए कंपनियों और प्रॉपर्टी डीलरों के ऑफिस और घरों पर रेड मारी गई. छापेमारी में कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर राजू और देशराज की अरबों की जमीन के कागजात टीम के हाथ लगे हैं.
Lucknow News: आयकर विभाग (income tax department) ने बुधवार को करीब 22 जगहों पर छापेमारी (IT Raid) की. ये कार्रवाई बेनामी संपत्तियों के बारे में ठोस सुराग मिलने के बाद की गई. इस दौरान राजधानी लखनऊ, कानपुर और दिल्ली तक ब्लैक मनी से खरीदी गई संपत्तियों की जांच के लिए कंपनियों और प्रॉपर्टी डीलरों के यहां रेड मारी गई. छापेमारी में कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर राजू और देशराज की अरबों की जमीन के कागजात टीम के हाथ लगे हैं.
आईटी रेड में अरबों की जमीन के मिले कागजात
दरअसल, आयकर विभाग की छापेमारी का सिलसिला तीसरे दिन यानी शुक्रवार को भी जारी रहा. आज सुबह लखनऊ, कानपुर, दिल्ली और झांसी में रेड मारी गई. आयकर विभाग के सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी के बाद कुछ लॉकर की भी जांच की जाएगी. आयकर विभाग के ऑपरेशन बाबू साहब पार्ट-2 में अभी तक टीम के हाथ कई अहम जानकारी लगी हैं.
जमीनों की खरीद-फरोख्त करने वाले नेटवर्क की मिली जानकारी
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income tax department) की टीम ने राजधानी के सरोजनी नगर, आलमबाग, गोमती नगर, महानगर, फरीदी नगर, जानकीपुरम विस्तार, और बंथरा में कई प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले लोगों के यहां रेड डाली, और करोड़ों के डॉक्यूमेंट जब्त किए हैं. इस छापेमारी में बड़ी संख्या में बैंक अकाउंट में कैश जमा करने और उसे अलग-अलग कंपनियों में डायवर्ट करने और फिर उससे जमीनों की खरीद-फरोख्त करने के नेटवर्क की जानकारी मिली है.
देवेंद्र पाल सिंह के आवास पर भी पहुंची टीम
छापेमारी की कार्रवाई के दौरान गोमती नगर के विभूति खंड फरीदी नगर में दो निजी कंपनियों के ऑफिस में भी जांच की गई. इसके अलावा रिश्वतखोरी में फंसे उद्यमिता विकास संस्थान के निदेशक देवेंद्र पाल सिंह के आवास पर भी टीम पहुंची, और काफी देर तक पूछताछ चली. इस दौरान कुछ ऐसे प्रॉपर्टी डीलर का भी पता चला है जोकि कानपुर के राजू चौहान और देशराज कुशवाहा से जुड़े थे.
कानपुर के दो प्रॉपर्टी डीलर निकले मालामाल
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने कानपुर के गंगागंज पनकी निवासी प्रापर्टी डीलर राजू चौहान और रावतपुर गांव के प्रॉपर्टी डीलर देशराज कुशवाहा के ठिकानों पर भी बुधवार को छापेमारी की थी. इस दौरान जांच में पता चला कि राजू ने दो साल पहले जमीन के लिए 1.8 करोड़ का भुगतान किया है, लेकिन यह रकम कहां से आई‚ इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. इसके अलावा राजू के पास 50 करोड़ से अधिक की कीमत की 52 बीघा जमीन है. वहीं दूसरी ओर प्रापर्टी डीलर देशराज कुशवाहा का कपली में एक फार्म हाउस होने की जानकारी मिली है. कुल जमीन की कीमत एक अरब के करीब बताई जा रही है.