Agra News: ताजनगरी में विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल की सुरक्षा में बुधवार सुबह बड़ी चूक का मामला सामने आया है. आगरा से बाहर के नंबर की एक कार दो सुरक्षा बैरियर को पारकर ताज के पूर्वी गेट तक पहुंच गई. पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तत्काल कार चालक को रोक लिया गया. चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ताजमहल के पूर्वी गेट के पास बुलट सवार दो पुलिसकर्मी कार का पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल बुधवार सुबह ताजमहल के पूर्वी गेट पर सुरक्षा में सेंध लग गई. ताजमहल की सुरक्षा में लगे हुए सुरक्षाकर्मी पूर्वी गेट की तरफ आने वाली कार को नहीं देख सके और जैसे ही उन्हें कार के बारे में जानकारी मिली, सबके हाथ पांव फूल गए. आनन-फानन में कार चालक को रोककर उसे हिरासत में ले लिया गया.
ताजमहल पर सुरक्षा व्यवस्था को दो भागों में बांटा गया है. जहां पर रेड जोन में केंद्रीय और यलो जोन में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था संभालती है. शिल्पग्राम से लेकर ताज पूर्वी गेट तक सुरक्षा के लिए दो बैरियर लगाए गए हैं. जहां पर हमेशा सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं और किसी को भी बिना आधिकारिक इजाजत के ताजमहल की तरफ नहीं जाने देते. लेकिन, बुधवार सुबह एक कार चालक सुरक्षा को धता बताकर अपनी गाड़ी को दोनों बैरियर क्रॉस कराकर पूर्वी गेट तक ले आया. जब सुरक्षाकर्मियों को पता चला तो वह बुलेट पर बैठ कर उसे रोकने के लिए पहुंच गए.
ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में सिर्फ उन्हीं वाहनों को प्रवेश मिल सकता है जो पास धारक हैं. वहीं यहां पर बाहर की गाड़ियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है. बिना पास धारक को ताजमहल के किसी भी प्रवेश द्वार पर 500 मीटर के दायरे में जाने की अनुमति नहीं है.