Lata Mangeshkar Passes Away: लता मंगेशकर के निधन पर CM योगी ने जताया दुख, बताया- अपूरणीय क्षति
Lata Mangeshkar Passes Away: सुर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर दुख जताया है.
Lata Mangeshkar Passes Away: देश में आज सुरों का कारवां थम गया है. सुर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. भारत रत्न लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वर कोकिला के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.
स्वर कोकिला, 'भारत रत्न' आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 6, 2022
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘स्वर कोकिला, ‘भारत रत्न’ आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुःखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें.’
राजनाथ सिंह ने जताया दुखरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लता मंगेशकर के निधन पर ट्वीट कर लिखा, ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर जी के निधन से भारत की आवाज खो गई है. उनके गाये हुए गीतों को भारत की कई पीढ़ियों ने सुना और गुनगुनाया है. उनका निधन देश की कला और संस्कृति जगत की बहुत बड़ी क्षति है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.
गीत-संगीत जगत को अपूर्णीय क्षति- मायावतीसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर लिखा, ‘अपनी सुरीली और मनमोहक आवाज से लोगों के दिल-दिमाग पर कई दशकों तक राज करने वाली लता मंगेशकर के आज निधन की ख़बर अति-दुःखद. गीत-संगीत जगत को अपूर्णीय क्षति. उनके परिवार व समस्त प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत सभी को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे.
कैसे हुआ लता मंगेशकर का निधनदरअसल, लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव होने का बाद से लगातार अस्वस्थ थीं. हालांकि, उन्हें समय-समय पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच उन्हें न्यूमोनिया हो गया और हालत बिगड़ती चली गई. इसके बाद से उनके स्वास्थ्य में गिरावट होती चली गई, और 5 फरवरी को उनकी स्थिति अधिक बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन इस बार स्वर कोकिला को वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया नहीं जा सका और 6 फरवरी को लता मंगेशकर ने आखिरी सांस ली.