Loading election data...

बरेली में हंसी-मजाक ने ली बुजुर्ग की जान, आरोपी ने भाला मारकर की हत्या, हादसों में तीन की मौत

बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के धनोरा गौरी गांव निवासी राम पाल (55 वर्ष) की सोमवार को गांव के ही रहने वाले सुनील ने भाला मारकर हत्या कर दी. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि रामपाल के साथ गांव के युवक हंसी मजाक करते थे. रामपाल भी हंसी मजाक के विरोध में गाली-गलौच करते थे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2022 11:18 PM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में हंसी मजाक के चक्कर में झगड़ा हो गया.इसके बाद आरोपी ने भाला मारकर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही एक बच्ची समेत हादसों में तीन की मौत हो गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं.

गिरफ्तार करने की कोशिश में जुट गई

बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के धनोरा गौरी गांव निवासी राम पाल (55 वर्ष) की सोमवार को गांव के ही रहने वाले सुनील ने भाला मारकर हत्या कर दी. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि रामपाल के साथ गांव के युवक हंसी मजाक करते थे. रामपाल भी हंसी मजाक के विरोध में गाली-गलौच करते थे. रामपाल सोमवार को जंगल में गए थे. वहां से घर वापस लौट रहे थे. वह सुनील के मकान के दरवाजे के सामने से गुजर रहे थे. इसी दौरान दरवाजे पर खड़े सुनील ने उनसे मजाक कर दी. गुस्साए रामपाल ने सुनील को गालियां दे दीं. इससे सुनील गुस्से में आ गया. उसने घर के अंदर से भाला लाकर पर हमला कर दिया. भाला लगने से रामपाल गंभीर रूप से घायल हो गए. रामपाल के घायल होने की सूचना परिजनों को मिली. मगर, कुछ देर में ही उनकी मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आने से पहले ही आरोपी सुनील मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुट गई है.

ट्यूशन जा रही बच्ची को ट्रक ने रौंदा, मौत

बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के शाहपुर बनियान गांव निवासी श्रीकृष्ण की बेटी शोभा (17 वर्ष) सोमवार दोपहर कोचिंग पढ़ने जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में फतेहगंज पूर्वी मजार के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतिका के परिजनों ने बताया कि शोभा कक्षा नौ की छात्रा थी. शोभा अकेली ही साइकिल से ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी लेकिन जब वह मजार के पास पहुंची. इसी दौरान तेजी से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद टक्कर मारने वाला ट्रक फरार हो गया.

परचून दुकानदार की सड़क हादसे में मौत

फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के रामपुरा कमन गांव निवासी कुंवर सेन (40 वर्ष) की गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप के सामनें सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि कुंवर सेन गांव के पास परचून की दुकान चलाता था. अपने किसी काम से साइकिल लेकर घर से निकला था, लेकिन जब वह पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा तभी पीछे से आ रहे किसी वाहन ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी. इससे कुंवर सेन गंभीर रूप से घायल हो गया.टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया.

करंट लगने से महिला की मौत

कैंट थानाक्षेत्र के बारी नगला गांव निवासी डालचंद की पत्नी कमला देवी (35 वर्ष) की सोमवार को घर में ही करंट लगने से मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतिका के परिजनों ने बताया कि कमला देवी रसोई में खाना बनाने से पहले बोर्ड में पंखे का तार लगाने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई. वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई.इसका पता चलने पर घर के लोगों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया. मगर, लेकर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Exit mobile version