Loading election data...

Lockdown 3.0 : सीएम योगी ने बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासियों से की यह अपील,जिलाधिकारियों को दिए निर्देश…

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने औरैया सड़क हादसे मामले को गंभीरता से लेते हुए आज एक बार फिर अधिकारियों को निर्देश दिया. वहीं सीएम ने प्रवासी कामगारों/श्रमिकों से अपील भी की है कि वे स्वयं तथा अपने परिवार को जोखिम में डालकर पैदल अथवा अवैध व असुरक्षित वाहन से घर के लिए यात्रा न करें. प्रदेश सरकार सभी नागरिकों की सुरक्षित व सम्मानजनक वापसी के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करा रही है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 16, 2020 6:47 PM

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने औरैया सड़क हादसे मामले को गंभीरता से लेते हुए आज एक बार फिर अधिकारियों को निर्देश दिया. वहीं सीएम ने प्रवासी कामगारों/श्रमिकों से अपील भी की है कि वे स्वयं तथा अपने परिवार को जोखिम में डालकर पैदल अथवा अवैध व असुरक्षित वाहन से घर के लिए यात्रा न करें. प्रदेश सरकार सभी नागरिकों की सुरक्षित व सम्मानजनक वापसी के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करा रही है.

उन्होंने कहा कि बॉर्डर क्षेत्र के प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी के निवर्तन पर 200 बस रखने के आदेश पहले ही दिए गये हैं तथा प्रवासी जनों को बस से भेजने के लिए धनराशि भी स्वीकृत है. लोग पैदल यात्रा न करें, इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

साथ ही सीएम ने कहा कि प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते ही प्रवासी जनों को भोजन-पानी उपलब्ध कराया जाए. इसके बाद उनकी स्क्रीनिंग करते हुए सुरक्षित व सम्मानजनक ढंग से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाए. राज्य सरकार प्रवासियों को ट्रेन से प्रदेश में निःशुल्क ला रही है.

सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है कि घर वापस आने वाले किसी भी प्रवासी कामगार/श्रमिक को कोई दिक्कत न हो. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बता दें कि सीएम योगी ने कल ही यह आदेश दिया था कि कोई भी असुरक्षित वाहन प्रवासियों को लेकर नहीं चले.ऐसे वाहनो पर नियमात्मक कार्रवाई करने का उन्होने कल आदेश दिया था.

Next Article

Exit mobile version