Loading election data...

UP News : अब घर बैठे बनवा सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, जानें पूरी प्रक्रिया

UP News : अब आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learning Driving License) पा सकेंगे. इसके लिए टेस्ट भी ऑनलाइन देगा होगा. इसकी शुुरुआत 23 अगस्त से बारांबकी से हो सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2021 8:57 PM

UP News : उत्तर प्रदेश में अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learning Driving License) बनवाने के लिए आरटीओ के दफ्तर का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. इसे आप घर बैठे बनवा सकेंगे. इसकी शुरुआत 23 अगस्त से बारांबकी जिले से हो सकती है. इसका ट्रायल बाराबंकी एआरटीओ कार्यालय में बुधवार से शुरू हो गया है. यदि ट्रायल के दौरान कोई गड़बड़ी सामने आती है तो इसे 15 दिनों में ठीक कर लिया जाएगा. इसके बाद इस सुविधा को लखनऊ समेत पूरे यूपी में लागू किया जाएगा.

इस तरह करें आवेदन

लर्निंग डीएल के लिए आवेदकों को parivahan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए सबसे पहले आधार नंबर डालना होगा. आधार नंबर लिंक करते ही आवेदक का पूरा ब्यौरा सामने आ जाएगा. इसके बाद फीस जमा करने, सिग्नेचर अपलोड किए जाने, स्लॉट लेने की पूरी प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेजों की जांच ऑनलाइन होगी. इसके बाद आवेदक फीस जमा कर सकेंगे. इसके लिए आवेदकों को आरटीओ ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा.

टेस्ट में पूछे जाएंगे 16 प्रश्न

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदकों को ऑनलाइन टेस्ट देना पड़ेगा. इसके लिए आवेदकों को एक टयूटोरियल दिया जाएगा, जिसे तय समय के भीतर देना होगा. ऑनलाइन टेस्ट में 16 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें से नौ सवाल का सही जवाब देना जरूरी होगा. इसके कुछ देर बाद आवेदक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का घर बैठे प्रिंट निकाल सकेंगे. ऑनलाइन प्रक्रिया की स्मार्ट इंटेलिजेंस सिस्टम के तहत परीक्षा की तकनीकी रूप से निगरानी भी की जाएगी.

Also Read: डेटिंग ऐप टिंडर के यूजर को पासपोर्ट, लाइसेंस समेत आधिकारिक दस्तावेज से करना होगा पहचान का सत्यापन
नहीं चलेगा कोई जुगाड़

लर्निंग डीएल में अब कोई जुगाड़ नहीं चलेगा. जो आवेदक ऑनलाइन टेस्ट में पास होगा, उसी का डीएल बनेगा. जो फेल हो जाएंगे, उन्हें दोबारा टेस्ट देना पड़ेगा. इसके साथ ही अब तक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर जो दलाल या कर्मचारी आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय में हर महीने करोड़ों रुपये की कमाई कर रहे थे, वह अब बंद हो जाएगा.

Posted by : Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version