UP News: यूपी में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, आगामी चुनाव को लेकर ADG ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव के दृष्टिगत सभी प्रकार के पुलिसकर्मियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गये हैं. निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक अवकाश पर रोक रहेगी. हालांकि, विशेष मामले में जरूरत के अनुसार अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है.

By Sohit Kumar | November 19, 2022 12:41 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. आगामी लोक सभा/विधानसभा उपचुनाव/नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक अवकाश पर रोक लगा दी गई है. विशेष मामले में जरूरत के अनुसार, अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है.

यूपी एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि, आगामी लोक सभा/विधानसभा उपचुनाव/नगरीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत सभी प्रकार के पुलिस कर्मियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक रोके जाते हैं. विशेष मामले में जरूरत के अनुसार अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version