Legends League Cricket 2022 Season 2 Schedule: लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन को लेकर काफी दिनों से चर्चा चली रही थी. अब इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 16 सितंबर को एक अहम मैच के बाद 17 से इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जाइंट्स के बीच मुकाबले से सीजन की शुरुआत होगी. इस दौरान लखनऊ की सरजमीं पर बने इकाना स्टेडियम में हरभजन सिंह और इरफान पठान सरीखे खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में तीन मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच 18 सितंबर को हरभजन सिंह की कप्तानी में मणिपाल टाइगर्स और इरफान पइान की भीलवाड़ा किंग्स के बीच होगा. 19 सितंबर को गुजरात जाइंट्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच जबकि 21 सितंबर को इंडिया कैपिटल्स और भीलावाड़ा किंग्स में मुकाबला होगा. दूसरे सीजन की शुरुआत कोलकाता से होगी और फिर लखनऊ, नई दिल्ली, कटक में मुकाबले खेले जाएंगे. लीग का अंतिम चरण जोधपुर में होगा. सीजन के दौरान लीग में कुल 12 मैच होंगे.
लखनऊ में लीजेंड्स क्रिकेट लीग के आयोजन के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. त्योहारों के बीच यह भी एक पर्व के समान होगा. इस सीरीज में नामी क्रिकेटर्स का कौशल देखने को मिलेगा.
उदय सिन्हा, एमडी, इकाना स्पोट्र्स स्टेडियम
पिछले साल लीजेंड्स क्रिकेट लीग तीन टीमों के बीच खेला गया था. इनमें इंडिया महाराजा, वर्ल्ड जाइंट्स और एशिया लायंस शामिल हैं. तब कुल सात मैच खेले गए थे. वहीं, इस साल चार टीमें हिस्सा लेंगी. पिछले साल एशिया लायंस में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी खेले थे. इस साल भी उनके इस टूर्नामेंट में खेलने की पूरी संभावना है. लीग स्टेज की टॉप दो टीम के बीच क्वालीफायर में हारने वाली टीम और लीग स्टेज में नंबर तीन पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मैच होगा. विनर टीम को फाइनल में पहुंचने का मौका मिलेगा. पांच अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. 25 सितंबर को नई दिल्ली में इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जाइंट्स के बीच मैच को छोड़कर सभी मैच शाम 7:30 बजे खेले जाएंगे.
Also Read: भारत और बांग्लादेश के बीच दिव्यांग क्रिकेट टी-20 सीरीज 20 सितंबर से रांची में होगा आयोजित